सहारनपुर (शमीम अहमद): खबर यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) से है, जहां थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा कदीम चौकी पर ज्ञापन देने के दौरान पुलिस और चौकी पर पथराव करने वाले 13 लोगों को वीडियो के आधार पर सहारनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में जेल भेज दिया है, आपको बता दे कि मोहम्मद नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले यदि नरसिंहानंद के खिलाफ ज्ञापन देने के दौरान पथराव किया गया था।
Saharanpur पुलिस ने 13 लोगों को किया गिरफ्तार
वही आज मौके पर पहुंचे सहारनपुर (Saharanpur) जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सजवाण ने थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव शेखपुरा के लोगों के साथ की शांति समिति की बैठक भी की है और पूरे इलाके का निरिक्षण कर सहारनपुर (Saharanpur) डीएम, एसएसपी ने जायजा भी लिया है, दरअसल कल यहां ज्ञापन देने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी पर जमकर पथराव किया था।
यह भी पढ़ें: Acharya Pramod Krishnam ने कांग्रेस की हार पर कही ये बड़ी बात सुन राहुल गांधी हैरान…
जिसके चलते आज सहारनपुर (Saharanpur) पुलिस ने इस पूरे इलाके के लोगों के साथ की शांति समिति की बैठक और सभी को भविष्य में इस प्रकार की हरकत न करने की बड़ी हिदायत दी है, साथ ही मीडिया को जानकारी देते हुए डीएम और एसएसपी ने बताया कि करीब 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और करीब 30 लोगों को वीडियो ग्राफी की फुटेज के आधार पर चिन्हित किया गया है इन सभी लोगों पर सहारनपुर जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।वही गिरफ्तार किए गए सभी उपद्रवियों को आज सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।