ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में फैसन शो के दौरान बुर्का पहनकर रैप वॉक का मामला अब तूल पकडता जा रहा है, इस मामले में अब केद्रीय मंत्री संजीव बालियान की भी एंट्री हो गई है,बालियान ने बुर्का रैप वॉक मामले पर बयान देने वाले जमीयत उलेमा हिंद के नेता को जमकर खरी खोटी सुनाई है, बालियान ने कहा कि ऐसे लोगो के दिमाख खराब है।
बता दे कि एक नीजी कॉलेज की लड़कियों ने बुर्का और हिजाब पहनकर रैंप वॉक किया था. इसका वीडियो सोशल वायरल होने के बाद बयानबाजी शुरु हो गई, इसी बीच जब मीडिया ने संजीव बालियान से किसान नेता युद्धवीर सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पूछा गया तो संजीव बालियान ने कहा कि कोई गिरफ्तारी नही हुई है, वो अपने घ है।