मिर्जापुर (Mirzapur) (वसी रिज़वी): खबर यूपी के मिर्ज़ापुर (Mirzapur) से है,जहां मिर्जापुर (Mirzapur) में बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाइयों ने बहन को फिल्मी अंदाज में बाइक पर जबरन बैठाकर भागे. बाइक पर बैठी बहन रास्ते भर बचाओ बचाओ चिल्लाती रही है। युवती की आवाज सुनकर स्थानीय पत्रकार ने बाइक से पीछा कर रोकने की कोशिश की। अगवा करने वाले भाई पीछा करते देख बाइक और तेजी से लेकर भागे।
Mirzapur में लव मैरिज पर हुआ बवाल
स्थानी बाइक सवार ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा कि बीते 5 दिन पहले युवती ने घर से भाग कर प्रेम विवाह किया था, बताया जा रहा है. पड़री थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती का प्रेम सम्बन्ध उसके चचेरे भाई के साले के साथ चल रहा था।
जोकि मिर्जापुर (Mirzapur) के कछवां थाना क्षेत्र का रहने वाला है.दोनो ने आपस में विवाह कर लिया है. शादी करने की जानकारी जब युवती के चचेरे भाइयों को हुई तो कछवा पहुंच साले से मारपीट की. इसके बाद चचेरे भाईयों द्वारा वापस घर पड़री बाइक से युवती को ले जा रहे थे, जिसका युवती विरोध करते हुए वीडियो में नजर आ रही है।