Posted inखबर / दुनिया / देश

लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड की नई एडवेंचर बाइक, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड की नई एडवेंचर बाइक, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

ब्यूरो रिपोर्ट: रॉयल एनफील्ड 7 नवंबर को अपनी नई एडवेंचर बाइक हिमालयन 450 लॉन्च करने को तैयार है। यह बाइक न केवल भारत में बिकेगी बल्कि उसी दिन इटली के मिलान में होने वाले EICMA में भी दुनिया के सामने शोकेस किया जाएगा। हिमालयन 450 के लॉन्च ने हिमालयन 411 के भविष्य पर संदेह खड़ा कर दिया है, जिसे दुनिया भर के एडवेंचर राइडर्स से काफी प्रशंसा मिली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हिमालयन 450 के लॉन्च के बाद मौजूदा हिमालयन 411 को बाजार से हटाया जा सकता है।

लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड की नई एडवेंचर बाइक, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

साल 2016 में पहली बार लॉन्च की गई हिमालयन 411 अपनी बेहतरीन टूरिंग और ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए काफी पॉपुलर हुई। अफसोस की बात है कि ऐसा लगता है कि जब नई हिमालयन 450 रोड पर उतरेगी तो पुरानी हिमालयन को बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, पुरानी हिमालयन 411 में कुछ कमियां भी थीं, जो राइडिंग अनुभव को प्रभावित करती थीं। लेकिन, कंपनी ने हिमालयन 411 को बेहतर बनाने के लिए कई अपडेट भी दिए थे। नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 में 451.65cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा, जो मौजूदा 411cc यूनिट से थोड़ा बड़ा है।

लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड की नई एडवेंचर बाइक, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

यह 8,000 आरपीएम पर 40 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 40 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है। इस इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसमें दो राइड मोड- परफॉर्मेंस और इको हो सकते हैं।इसके अलावा, हिमालयन 450 एक बिल्कुल नए ट्विन-स्पार फ्रेम पर बेस्ड है। इसमें अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल मोनोशॉक (शोवा से सोर्स किए गए) है। इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ 320mm फ्रंट और 270mm रियर डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *