Posted inखबर

rld कल लखनऊ में गन्ना भुगतान को लेकर करेंगी बडा प्रदर्शन !

rld कल लखनऊ में गन्ना भुगतान को लेकर करेंगी बडा प्रदर्शन !

ब्यूरो रिपोर्टः 24 को लेकर सभी राजनीतिक दल अलग-अलग मुद्दों को धार देकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं. कल आरएलडी (rld)कल लखनऊ में गन्ना भुगतान को लेकर बडा प्रदर्शन करेंगी, आपको बता दे कि चौधरी चरण सिंह के समय से किसानों के मुद्दे पर राष्ट्रीय लोकदल लड़ती आ रही है, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में अपने लखनऊ के हजरतगंज स्थित प्रदेश कार्यालय से लेकर सीएम योगी आवास तक 26 दिसंबर यानी कल रालोद पैदल मार्च करने जा रही हैं।

rld कल लखनऊ में गन्ना भुगतान को लेकर करेंगी बडा प्रदर्शन !

rld कल सीएम आवास  तक निकालेगी पैदल मार्च

बता दे कि  गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान न हो पाने और गन्ना मूल्य को सरकार द्वारा न बढ़ाने के विरोध में यह पैदल मार्च किया जाने वाला है. आरएलडी (rld) ने यूपी  सरकार को 23 दिसंबर तक का अल्टीमेटम देते हुए गन्ना किसानों के मूल्य को बढ़ाने की मांग की थी। आरएलडी (rld)ने सरकार से गन्ना किसानों को ₹450 प्रति कुंटल करने की मांग की थी. दरअसल चुनाव के समय यूपी सरकार ने वादा किया था,  कहा गया था कि गन्ना किसानों का भुगतान चौदह दिनो में मिलो से नहीं दिया गया, तो उन्हें ब्याज सहित भुगतान दिया जाएगा।

rld कल लखनऊ में गन्ना भुगतान को लेकर करेंगी बडा प्रदर्शन !

लेकिन अभी तक इस बाबत कोई कानून नहीं बना है। कहा कि किसानों का चीनी मिलों पर लगभग 800 करोड रुपए बकाया है. बता दे कि रालोद लोकसभा चुनाव को लेकर इस वक्त अपना महत्व बढ़ाने के लिए और माहौल बनाने के लिए अलग-अलग मुद्दों को धार देने में जुटी हुई  है. पश्चिमी यूपी में मजबूत पकड़ रखने वाली आरएलडी(rld) पूर्वांचल तक अपने संगठन का विस्तार कर रही है, और साथ ही साथ रालोद इंडिया गठबंधन में ठीक-ठाक सीट मांगने की कोशिश में भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *