ब्यूरो रिपोर्टः यूपी के राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं। भाजपा और रालोद (RLD ) गठबंधन की तस्वीर साफ होने के बाद अब रविवार को रालोद (RLD ) के विधायक भी एनडीए की बसों में सवार होकर अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जा रहे है।छपरौली से रालोद विधायक अजय कुमार ने बताया कि रविवार को पार्टी के सभी नौ विधायक भी एनडीए के विधायकों के साथ रामलला के दर्शन लिए अयोध्या जा रहे है।
RLD विधायक भी जा रहे अयोध्या
विधानसभा में सुबह प्रश्नकाल में रालोद के विधायक सपा के साथ विपक्ष की भूमिका में नजर आ रहे थे। चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद जब रालोद (RLD ) के एनडीए में शामिल होने की तस्वीर साफ हो गई तो रालोद के विधायक सत्ता पक्ष के साथ नजर आए। छपरौली से विधायक अजय कुमार ने कहा कि हम तो काफी समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे।
राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि लोकसभा चुनाव में अब रालोद (RLD ) की राजनीतिक क्षमता की परीक्षा भी होगी। भाजपा ने 2019 में पश्चिमी यूपी की नगीना, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, सहारनपुर और रामपुर सीट हारी थी। रालोद से गठबंधन के बाद इन सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने में रालोद की परीक्षा होगी।
भाजपा-रालोद गठबंधन के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के बयान आने लगे। एक्स पर एक यूजर ने पोस्ट किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की कमल की खेती को रालोद का हैंडपंप पानी देगा। एक यूजर ने लिखा कि रालोद की चवन्नी पलटकर एनडीए के एक रुपये में शामिल हो गई है।