ब्यूरो रिपोर्ट: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नौ सीटों पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन शुरू हो गया है। भाजपा गठबंधन में रालोद को उसकी पुरानी सीट मीरापुर दी गई है। ऐसे में अब इस सीट को लेकर पार्टी में प्रत्याशियों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। इसमें कुछ नए हैं तो कुछ पुराने भी जोर लगा रहे हैं। यही वजह है कि पार्टी अभी तक प्रत्याशी फाइनल नहीं कर पाई है, जबकि नामांकन की आखिरी तिथि 25 अक्तूबर है। हालंकि सर्वाधिक मुस्लिम, जाट व गुर्जर आबादी बहुल इस सीट पर पार्टी बहुत ठोक-बजाकर टिकट देगी।
Uttar Pradesh उपचुनाव में रालोद
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछला विधानसभा चुनाव रालोद ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ा था। जबकि इस बार वह न सिर्फ भाजपा के साथ गठबंधन में है, बल्कि केंद्र और प्रदेश की सरकार में भी शामिल है। यही वजह है कि इस बार दावेदारों की सूची भी थोड़ी लंबी है। इस पर पार्टी के शीर्ष नेता मंथन कर रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से इस मुद्दे पर मुलाकात हुई है।
वहीं हाल ही में दूसरी पार्टी से आए एक पूर्व सांसद भी कतार में हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन त्रिलोक त्यागी ने कहा कि अभी सिर्फ सपा ने ही प्रत्याशी घोषित किए हैं। नामांकन में अभी चार दिन का समय बाकी है। पार्टी की यहां से टिकट को लेकर कुछ बैठकें व चर्चा हो चुकी है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हम जल्द ही इस प्रत्याशी को घोषित कर देंगे।
यह भी पढ़ें: इन जिलों में भारी Rain के साथ ओलावृष्टि के आसार, जानिए अपने शहर का हाल…
रालोद के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को पार्टी की हाई पावर कमेटी की बैठक होगी। इसमें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में उपचुनाव की सीट मीरापुर और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के संभावित नामों पर मंथन होगा। उन्होंने बताया कि यूपी में जल्द ही प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा। पार्टी ने झारखंड में भी विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी तेज कर दी है।