ब्यूरो रेपोर्ट…. ऋषभपंत (Rishabh Pant) ने इसी कड़ी में 50 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया। (Rishabh Pant) 33 गेंद में छह चौके और चार छक्के की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।
Rishabh Pant ने तोड़ा 50 साल पुराना रिकॉर्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रन पर सिमट गई। इसके बाद दूसरी पारी में भी एक वक्त भारतीय टीम मुश्किल में दिख रही थी। उसने 59 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। राहुल, यशस्वी और कोहली पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में ऋषभपंत (Rishabh Pant) मैदान पर उतरे और उन्होंने तहलका मचा दिया।
सिडनी में ऋषभपंत (Rishabh Pant) ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी और इस सीरीज में पहली बार वह अपने पुराने रंग में नजर आए। उन्होंने इसी कड़ी में 50 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया। पंत 33 गेंद में छह चौके और चार छक्के की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए।पंत ने 29 गेंद में अर्धशतक जड़ा। यह ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक है।
यह भी पढ़ेः Ziaurrahman Burke को झटका, एफआईआर रद्द करने की मांग हाईकोर्ट ने की खारिज…
इससे पहले 1895 में मेलबर्न में इंग्लैंड के जॉन ब्राउन ने और 1975 में पर्थ में रॉय फ्रेडरिक्स ने 33-33 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। वहीं, यह टेस्ट में गेंद के हिसाब से भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। पंत एक गेंद से अपना ही तीन साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए। 2022 में पंत ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में 22 गेंद पर अर्धशतक लगाया था।