ब्यूरो रिपोर्ट: (UP) भीषण गर्मी से परेशान प्रदेश के लोगों को शुक्रवार को लू नहीं चलने से कुछ राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक एक-दो दिन तक थोड़ी राहत मिलने के बाद फिर से लू चलेगी और पारा चढ़ेगा। वहीं शुक्रवार को (UP) गोरखपुर व चंदौसी के आसपास बौछारें भी पड़ीं और ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से कम रहा।
UP में लू न चलने से मिली राहत
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक उरई में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो प्रदेश में सर्वाधिक रहा। वहीं झांसी में दिन का पारा 42 डिग्री रहा। यह एक दिन पहले के तापमान से कम रहा। वहीं लखनऊ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक शुक्रवार को कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। इससे आसमान साफ हुआ है। यही वजह है कि धूप की तल्खी महसूस होती रही। शनिवार को प्रदेश के पूर्वी इलाकों में धूल भरी आंधी चलने के साथ ही कहीं-कहीं बारिश होने के भी आसार हैं। वहीं पश्चिम के कुछ इलाकों में लू जैसे हालत रह सकते हैं।