Posted inखबर / उत्तर प्रदेश / शामली

Shamli में गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, जानिए यह खास रिपोर्ट…..

Shamli में गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, जानिए यह खास रिपोर्ट.....

ब्यूरो रिपोर्ट: (Shamli) जनपद की कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने गन्ना भुगतान दिलाए जाने को लेकर प्रदर्शन किया। किसानो का कहना है कि वे लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इसके बावजूद भी उनका बकाया भुगतान नहीं हो रहा शामली (Shamli) शुगर मिल की आरसी जारी होने के बाद प्रशासन ने मिल के एमडी एवं एक कर्मचारी को हिरासत में ले लिया था और पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया। किसानों ने जिला अधिकारी से बकाया गन्ना भुगतान दिलाए जाने की मांग की है.

Shamli में गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, जानिए यह खास रिपोर्ट.....

दरअसल आपको बता दे की (Shamli) जनपद के अपर दोआब शुगर मिल पर किसानों का 262 करोड रुपए का बकाया गन्ना भुगतान बाकी है। किसानों ने अपने गन्ना भुगतान की मांग को लेकर पूर्व में कई माह तक धरना प्रदर्शन किया था। प्रशासन ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए जल्दी भुगतान का आश्वासन देकर किसानों का धरना समाप्त कर दिया था। किसानों का आरोप है कि इस वर्ष का  सत्र समाप्त हो चुका है,और किसानों का करोड़ों रुपए का बकाया मिल पर बाकी है।

Shamli में गन्ना भुगतान को लेकर किसानों का प्रदर्शन

किसानों की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट गन्ना आयुक्त को भेज दी थी। गन्ना भुगतान न होने पर शामली (Shamli) शुगर मिल की आरसी जारी कर दी गई थी। और गत दिवस बुधवार को पुलिस प्रशासन ने मिल के मैनेजर डायरेक्टर, सहित कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया था। किसानों का आरोप है कि समस्या जैसी की तैसी बनी हुई है.

Shamli में गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, जानिए यह खास रिपोर्ट.....

किसानों का गन्ना भुगतान न होने पर क्षेत्र के किसान भुखमरी की कगार पर है। किसानों का कहना है कि जो किसानों की बात करेगा वह धरती पर राज करेगा किसान अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने से नहीं हटेगा। किसानों का कहना है कि अगर जल्दी शामली शुगर मिल के द्वारा किसानों का भुगतान नहीं किया जाता तो एक बड़ा कदम उठाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *