बागपत (baghpat ) (हैदर मलिक ) : खबर यूपी के बागपत (baghpat ) से है, जहां जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद में महिला ने जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया था। बताया जा रहा है कि चकबंदी में महिला को 11 बीघा जमीन मिली थी, लेकिन उस पर भी पड़ोसी कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। आज बागपत (baghpat )पुलिस प्रशासन की टीम नपाई करवाने आई थी तभी आहत होकर महिला ने नशीला पदार्थ खाकर सुसाइड की कोशिश की ।महिला के ससुरालियो ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
baghpat में जमीन को लेकर हुआ विवाद
जहां उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। महिला के ससुर ने बताया कि पुलिस दूसरे पक्ष की जमीन नपाई करवाने के लिए आई थी। महिला ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन बागपत (baghpat )पुलिस प्रशासन की टीम नहीं मानी। जिससे आहत होकर महिला ने जहर खा लिया। बताया जा रहा है, कि महिला का पति फौज में है, जो ड्यूटी पर होने की वजह से महिला की घर की चौधरी हैं। घटना बामनोली गांव में सामने आई है।
जहां चकबंदी विभाग की टीम पुलिस साथ लेकर एक जमीन की नपाई करने गई थी। तभी महिला ने आरोप लगाया, कि जिस व्यक्ति के लिए पुलिस नपाई करवाने आई है उसने अपनी जमीन पहले ही भेच दी है, और अब वह उनका हिस्सा भी हड़पना चाह रहा है।उसी को लेकर उसने शिकायत की।
लेकिन जब टीम ने उसकी नहीं सुनी तो महिला ने नशीला पदार्थ खा लिया और बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।