हमीरपुर (दिनेश) : हमीरपुर जिले में चंदूपूर गांव के ग्रामीणों ने कई वर्षों से प्रशासनिक कार्रवाई में फसी चकबंदी (Chakbandi )प्रक्रिया पूरी न होने से आक्रोशित होकर कलेक्ट्रेट में आकर प्रदर्शन किया, सैकड़ो ग्रामीणों ने जिला अधिकारी कार्यालय में जाकर गांव में जल्द से जल्द चकबंदी (Chakbandi )कराई जाने की मांग की है, धरना प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे है।
Chakbandi को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से गांव में चकबंदी (Chakbandi )प्रक्रिया अधूरे में फसी है, जिस कारण ग्रामीणों को क्षेत्रों में चलने वाली योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, हमीरपुर जिले के कुरारा विकासखंड के चंदूपुर ग्राम पंचायत में वर्ष 2015 से चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है, ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में चकबंदी आज तक नहीं हो पाई।
ग्रामीणों ने बताया चकबंदी (Chakbandi )विभाग के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा चकबंदी के नाम पर आश्वासन दे दिया जाता है विभाग के पास बंदोबस्त प्रमाणित नक्शा न होने के कारण चकबंदी प्रक्रिया गांव में पूरी नहीं हो पा रही है, सैकड़ो ग्रामीणों ने एक साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर गांव की रुकी हुई चकबंदी प्रक्रिया पूरी करने की मांग की है प्रदर्शन के दौरान ग्राम प्रधान सहित सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए।