ब्यूरो रिपोर्ट: पाकिस्तान को अपनी घरेलू टी20 लीग पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) पर काफी नाज है। लेकिन अब इसी पाकिस्तानी लीग की इंग्लिश खिलाड़ी ने जबरदस्त बेइज्जती की है। हर कोई अब पीएसएल पर हंस रहा है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले (Reece Topley) की। टॉप्ले ने 17 फरवरी से शुरू होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग से अपना नाम वापसी ले लिया था।
Reece Topley ने पाकिस्तान को दिखाया ठेंगा
इसके पीछे का कारण था कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें खेलने की अनुमति नहीं दी थी। टॉप्ले (Reece Topley) को बोर्ड ने NOC देने से इंकार कर दिया। इस वजह से इंग्लिश खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में भाग नहीं ले पाया। लेकिन इसके बाद शुरू हुआ असली खेल। 24 घंटे के अंदर ही रीस टॉप्ले (Reece Topley) ने दूसरी लीग के एक टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया।
रीस टॉप्ले ने पाकिस्तान को दिखाया ठेंगा
पाकिस्तान सुपर लीग से अपना नाम वापसी लेने के बाद रीस टॉप्ले (Reece Topley) ने इंटरनेशनल टी20 लीग के लिए साइन कर लिया। वह अब ILT20 में नॉकआउट स्टेज में खेलते हुए नजर आएंगे। वह इस लीग में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की टीम एमआई एमिरेट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि एमआई के मालिक मुकेश अंबानी हैं। हालांकि खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी के बीच कितने पैसों की डील हुई है इसकी खबर सामने नहीं आई है। इस तरह पाकिस्तान सुपर लीग की गजब बेइज्जती हुई है। यह बात पाकिस्तान के लोग खुद कह रहे हैं
इंग्लैंड क्रिकेट के लिए टॉप्ले का योगदान
तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले (Reece Topley) ने इंग्लैंड टीम के लिए अब तक 29 वनडे व 25 टी 20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम वनडे में 46 विकेट तो टी20 में 28 विकेट हैं। इतना ही नहीं बल्कि 2023 में रीस टॉप्ले ने आईपीएल में भी डेब्यू कर लिया। रीस टॉप्ले ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 1 ही मैच खेला, जिसमें उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया।