पानीपत : हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पानीपत ग्रामीण विधानसभा हलके से सशक्त दावेदार अमर सिंह रावल ने बीते दिन पेश किए गए केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया (Reaction On Budget) दी है। रावल ने कहा कि यह बजट आम आदमी की भलाई में नहीं है। इसे सिर्फ बिखरती नजर आ रही एनडीए की सरकार को बचाने के लिए एक लीपापोती से बढ़कर और कुछ भी नहीं कहा जा सकता। बड़े दुख की बात है कि विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और बावजूद इसके हरियाणा के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है।
रावल ने कहा-पांच साल से घटता ही जा रहा कृषि बजट
बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह रावल ने कहा कि मोदी सरकार पिछले पांच साल से कृषि बजट में आए साल कुछ न कुछ कटौती कर दे रही है, यह बात ठीक नहीं है। 2019 में कुल बजट का 5.44 प्रतिशत कृषि क्षेत्र के लिए निर्धारित किया गया था, वहीं अब यह आधा भी नहीं है। एक तो किसानों पर डीजल और खाद-बीज आदि के खर्चे इतने हैं और ऊपर से उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के नाम पर सिर्फ क्रेडिट कार्ड पर ही फोकस है। यह सिर्फ और सिर्फ किसानों को कर्जाई बनाने की एक साजिश है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि किसानों की आय दोगुनी करने का अपना वादा ये सरकार कैसे पूरा कर पाएगी।
कहा-युवाओं को भी भरमाया
कांग्रेस नेता रावल ने आगे कहा कि 10 साल से सरकार चला रही बीजेपी ने युवाओं को भी सिर्फ भरमाने का काम किया है। संयोग से किसी को कोई नौकरी मिल गई तो उसे ईपीएफ में थोड़ा सा सहयोग देकर पता नहीं ये सरकार क्या साबित करना चाह रही है। पक्की नौकरी देने की दिशा में इस बजट में कोई कारगर कदम जरूर उठाया जाना चाहिए था। हायर एजुकेशन को लेकर भी युवाओं को इस बजट में कुछ नहीं दिया गया।
कांग्रेस की नीतियों को याद कर रही हरियाणा की जनता : रावल
औद्यागिक महानगर पानीपत के उद्यमियों के हक में बात करते हुए कांग्रेस नेता अमर सिंह रावल ने कहा कि एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार ने एमएसएमई को सुरक्षित बाजार की गारंटी देने जैसी कोई घोषणा नहीं की। इसके अलावा कर्मचारी और खिलाड़ी भी लगभग निराश ही हुए हैं। इसका नुकसान भाजपा को हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ेगा, जहां पहले ही सरकार के खिलाफ माहौल बना हुआ है। प्रदेश की जनता का हर वर्ग इस सरकार से परेशान है, बदलाव चाह रहा है और अब कांग्रेस की पूर्व में रही सरकार की नीतियों की सराहना कर रहा है। ऐसे में एक बार फिर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
News80 की Website पर देश-दुनिया की और ताजा-तरीन खबरें पढ़नेे के लिए क्लिक करें