नई दिल्ली : दिल्ली के Rau’s IAS Study Circle Case की गूंज अब संसद तक पहुंच गई। सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने इस मामले का नाम लेकर भारतीय जनता पार्टी और खासकर योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि यूपी में जहां कोई इमारत अवैध मिलती है, उसी बुलडोजर चला दिया जाता है, क्या ये सरकार दिल्ली की इन अवैध इमारतों पर भी बुलडोजर चलवाएगी? अखिलेश ने एक के बाद एक दो और सवाल दागे। पहले सवाल में उन्होंने कहा कि प्लानिंग और अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देने की जिम्मेदारी तो अफसरों की ही होती है तो फिर इस मामले में क्या उनकी गलती नहीं है? दूसरे सवाल में उन्होंने पूछा कि क्या इन जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है?
क्या कर रही है दिल्ली पुलिस?
इसी के साथ यहां बता देना जरूरी है कि एक ओर दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में Rau’s IAS Study Circle के बेसमैंट में पानी भर जाने का मामला संसद में विपक्ष ने पूर जोर-शोर के साथ उठाया है, वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस भी काफी तेजी से कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : Rau Study Circle की लाइब्रेरी में इस तरह हुआ था दर्दनाक हादसा, NDRF ने 7 घंटे के सर्च ऑपरेशन में निकाले थे 3 शव
‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ के मालिक अभिषेक गुप्ता और को-ऑर्डिनेटर को रविवार को ही गिरफ्तार कर चुकी दिल्ली पुलिस ने सोमवार को संसद में विपक्ष के हमलावर होने से पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें चार इस बिल्डिंग के मालिक हैं, जो आपस में चचेरे भाई हैं तो पांचवां एक थार कार का मालिक है, जिसकी टक्कर से बिल्डिंग के गेट को नुकसान पहुंचा माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : UP Assembly Session : मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले CM Yogi ने मांगा सभी पार्टियों का साथ, कही ऐसी बात…
इन सभी के खिलाफ पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या समेत कई अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। इसकी पुष्टि करते हुए DCP सैंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया कि बिल्डिंग की हर मंजिल का मालिकाना हक अलग-अलग आदमी के पास है। उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
News80 की Website पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीले अक्षरों पर क्लिक करें