Posted inदेश

Rau Study Circle की लाइब्रेरी में बारिश का पानी भरने से UPSC के 3 अभ्यर्थियों की मौत; हंगामे के बाद ऑनर पर FIR दर्ज

Rau Study Circle की लाइब्रेरी में बारिश का पानी भरने से UPSC के 3 अभ्यर्थियों की मौत; हंगामे के बाद ऑनर पर FIR दर्ज

Rau Study Circle, नई दिल्ली : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार को एक आईएएस कोचिंग सैंटर की लाइब्रेरी में बारिश का पानी भर जाने की वजह से तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई। सूचना के तुरंत बाद से ही सर्च अभियान में जुटी NDRF की टीम ने 7 घंटे की अथक कोशिशों के बाद रविवार सुबह इन तीनों के शव बरामद किए तो इसी के साथ इस अभियान की समाप्ति की घोषणा की गई। इस घटना के संबंध में कुछ सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी चैक की जा रही है।

हादसे में मारे गए UPSC की तैयारी कर तीनों युवाओं की पहचान तेलंगाना की तान्या सोनी, उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की श्रेया और केरल के नवीन डालविन के रूप मेें हुई है। ये तीनों कोचिंग सैंटर के पास ओल्ड राजेंद्र नगर में ही हॉस्टल में रह रहे थे। शनिवार को ये उस वक्त हादसे का शिकार हो गए, जब भारी बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर में सड़कों पर जमा पानी अचानक एक जलजले के रूप में राव आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में भर गया। इस घटना के वक्त बेसमैंट में बनी लाइब्रेरी में 30 से ज्यादा स्कॉलर्स अपनी पढ़ाई में व्यस्त थे।

Rau Study Circle की लाइब्रेरी में बारिश का पानी भरने से UPSC के 3 अभ्यर्थियों की मौत; हंगामे के बाद ऑनर पर FIR दर्ज

इस बारे में सैंट्रल दिल्ली के डीसीपी एम हर्षवर्द्धन ने बताया शनिवार शाम करीब 7 बजे कुछ लोगों के बेसमैंट में भर गए बारिश के पानी में फंसे होने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस, दिल्ली फायर सर्विस और NDRF ने बचाव अभियान शुरू किया। लगभग 7 घंटे की मेहनत के बाद घटनास्थल से तीन शव बरामद किए गए हैं, जिनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

स्कॉलर्स ने किया रोष प्रदर्शन

उधर, इस घटना के बाद न सिर्फ रातभर स्कॉलर्स दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे, बल्कि विरोधी राजनैतिक दल ने भी इसे भुनाने की कोशिश की। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद बांसुरी स्वराज मौके पर पहुंचे। गुस्साए स्कॉलर्स के साथ मिलकर भाजपा नेताओं ने इस घटना के लिए जिम्मेदार बताते हुए आम आदमी पार्टी सरकार की मंत्री आतिशी के इस्तीफे की मांग की।

Rau Study Circle की लाइब्रेरी में बारिश का पानी भरने से UPSC के 3 अभ्यर्थियों की मौत; हंगामे के बाद ऑनर पर FIR दर्ज

एक ओर अच्छी-खासी नाराजगी वाले माहौल के बीच दिल्ली पुलिस ने राव स्टडी सर्कल के मैनेजमैंट को बिल्डिंग और ड्रेनेज सिस्टम के रखरखाव के लिए जिम्मेदार मानते हुए IPC की धारा 105, 106 (1), 115 (2), 290 और 35 के तहत अपराध दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है। इसी के साथ कैबिनेट मंत्री आतिशी ने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दे दिया है।

News80 की Website पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीले अक्षरों पर क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *