Posted inदेश

Rau Study Circle Case : दिल्ली के 13 कोचिंग सैंटरों के बेसमैंट सील; 4 मालिकों समेत पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Rau Study Circle Case : दिल्ली के 13 कोचिंग सैंटरों के बेसमैंट सील; 4 मालिकों समेत पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली के Rau Study Circle Case में सोमवार को दिल्ली पुलिस ने चार बिल्डिंग मालिकों और एक थार के मालिक को गिरफ्तार भी कर लिया है। इसी के साथ इस मामले में अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया जा चुका है। नई गिरफ्तारियों की पुष्टि करते हुए डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा कि में हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इसी के साथ इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर भी पूरा ध्यान है। उधर, MCD ने इस तरह के 13 कोचिंग सैंटर्स को सील कर दिया है, जबकि अपनी मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है।

गौरतलब है कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित Rao Study Circle की लाइब्रेरी में शनिवार शाम को बारिश का पानी भर जाने से तीन युवाओं की मौत हो गई। इसको लेकर एक ओर कैबिनेट मंत्री आतिशी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे चुकी हैं, वहीं दिल्ली पुलिस भी आरोपियों पर कार्रवाई में जुटी हुई है। समाचार एजैंसी ANI ने डीसीपी सैंट्रल एम हर्षवर्धन के हवाले से जानकारी दी कि सोमवार को इस मामले में पांच और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक अब इस घटनाक्रम को लेकर जिम्मेदार माने जा रहे कुल सात लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें : Rau Study Circle की लाइब्रेरी में इस तरह हुआ था दर्दनाक हादसा, NDRF ने 7 घंटे के सर्च ऑपरेशन में निकाले थे 3 शव

घटना के तीसरे दिन गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में चार सरबजीत सिंह, तेजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह और परविंदर सिंह संबंधित बिल्डिंग के मालिक हैं। करोलबाग में रह रहे ये चारों आरोपी एक-दूसरे के चचेरे भाई हैं। पता चला है कि इन्होंने राव आईएएस कोचिंग सैंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता को बिल्डिंग का बेसमैंट चार लाख रुपए महीना किराये पर दे रखा था। इनके अलावा पांचवें पर आरोप है कि उसकी थार गाड़ी से बिल्डिंग के गेट को नुकसान पहुंचा है।

News80 की Website पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीले अक्षरों पर क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *