Rau Study Circle Case, नई दिल्ली : दिल्ली में कोचिंग सैंटर के बेसमैंट में बारिश का पानी भर जाने के बाद संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी कर रहे तीन स्टूडैंट्स की मौत का मामला लगभग 24 घंटे बाद और उग्र हो गया। मृतकों के गुस्साए साथियों ने रविवार शाम को भी ओल्ड राजेंद्र नगर में इकट्ठे होकर विरोध-प्रधर्शन जारी रखा, वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की तरफ से मेयर शैली ओबेरॉय के घर के बाहर जारी प्रदर्शन के बीच एक वालंटियर ने शैली ओबेरॉय के पोस्टर पर कालिख पोत दी। इसके बाद पुलिस ने एबीवीपी के प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया है, ऐसी भी खबर है।
ये है पूरा मामला
बता दें कि शनिवार शाम को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित सिविल सर्विस की परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग सैंटर Rao Study Circle की लाइब्रेरी में बारिश का पानी भर जाने से तीन युवाओं की मौत हो गई। इसको लेकर एक ओर कैबिनेट मंत्री आतिशी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे चुकी हैं, वहीं इस मामले को सीबीआई को सौंपे जाने की मांग को लेकर घटनास्थल पर और दिल्ली की मेयर के घर के बाहर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। रविवार शाम मेयर शैली ओबेरॉय के घर के बाहर वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक कार्यकर्ता ने शैली ओबेरॉय के पोस्टर पर कालिख पोत दी। इसके बाद प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस बल ने लाठियों का इस्तेमाल किया है।
यह भी पढ़ें : Rau Study Circle की लाइब्रेरी में बारिश का पानी भरने से UPSC के 3 अभ्यर्थियों की मौत; हंगामे के बाद ऑनर पर FIR दर्ज
मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा-दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए
उधर, दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए दिल्ली के ऐसे सभी कोचिंग सैंटरों पर कार्रवाई के लिए एमसीडी कमिश्नर को चिट्ठी लिखने की बात कही है। उनका कहना है कि आरोप-प्रत्यारोप का खेल नहीं खेलते हुए इस दुर्दांत घटना के असल दोषियों पर कार्रवाई होनी ही चाहिए। इस साल की बारिश ने पिछले 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। ऐसे में जलभराव होना लाजमी था, लेकिन इस समस्या पर एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और दिल्ली जल बोर्ड 24 घंटे काम कर रहे हैं।
News80 की Website पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीले अक्षरों पर क्लिक करें