ब्यूरो रिपोर्टः आज हम बात करेंगे रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के बारे में उसको और खास कैसे बनाए, दरअसल रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार भाई-बहन के लिए बहुत खास होता है। बहनें पूरे साल इस त्योहार का इंतजार करती हैं। भाई के हाथों पर राखी बांधकर अपनी रक्षा करने का वादा लेती हैं और उनकी खुशहाल जिंदगी की कामना करती हैं। वहीं भाई इस मौके पर बहनों को तरह-तरह के उपहार देते हैं। बता दे कि भाई-बहन का रिश्ता थोड़ा खट्टा-मीठा होता है।
Raksha Bandhan के त्योहार होता है खास
लड़ाई- झगड़े के साथ इसमें प्यार भी छिपा होता है, तो इस दिन को इस बार कुछ अलग तरीके से करें सेलिब्रेट, जो आप दोनों को सालों तक रहे याद। दरअसल बाजार में सस्ती से महंगी हर तरह की राखियां मिल ही जाती है, लेकिन रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) फेस्टिवल को पर्सनलाइज्ड टच देने के लिए आप भाई के नाम वाली राखियां बांधें। जिसे खुद से घर पर ही तैयार कर सकती हैं। आप नाम के साथ साथ अपने भाई की फोटो भी लगवा सकते हैं।
बता दे कि राखी के त्योहार को खास बनाने के लिए इस मौके पर मैचिंग आउटफिट का ऑप्शन रखें। एक जैसे कलर की ड्रेस पहनें। दरअसल उसमें फनी, मौज-मस्ती वाली फोटोज क्लिक कराएं। दूसरा ऑप्शन है कि आप खुद से ही भाई के लिए कोई आउटफिट तैयार करें। बेशक थोड़ी मेहनत का काम है, लेकिन स्योर आपका ये एफर्ट भाई के इस दिन को बना देगा खास।
यह भी पढ़ें : अगले चार दिन झमाझम Rain , इन राज्यों के लिए IMD ने अलर्ट जारी…
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) ही नहीं, कोई भी त्योहार बिना पकवानों के कहां ही पूरा होता है, तो रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) को और मजेदार बनाने के लिए इस मौके पर आप भाई की पंसद की डिशेज बनाएं है। अपने मेन्यू में वो सारी डिशेज रखें, जो भाई को खासतौर से पसंद हैं। अगर बनाने का ऑप्शन पॉसिबल नहीं, तो उनके किसी फेवरेट रेस्टोरेंट में लंच या डिनर भी प्लान कर सकती हैं। ये स्वीट जेस्चर भी उन्हें बेहद आएगा।