ब्यूरो रिपोर्टः बिजनौर में बृहस्पतिवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने ईवीएम को लेकर बीजेपी पर कटाक्ष किए। दरअसल भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एक बार फिर ईवीएम पर कटाक्ष किया। कहा कि ईवीएम तो इनकी बिल्ली मौसी है। वोट कहीं भी डालो, जीतेंगे ये ही। आगे कहा कि केंद्र सरकार की पॉलिसी ठीक नहीं है।
किसान नेता Rakesh Tikait का बयान
ये यूपी सरकार को भी कुछ करने नहीं देती है। अगर लखनऊ से कुछ करते हैं, तो दिल्ली से रोक दिया जाता है। आपको बता दे कि बीते बृहस्पतिवार को बिजनौर के प्रदर्शनी मैदान में आयोजित किसान महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पहुंचे। मंच से किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की पॉलिसी अधिकारियों के कलम और चेहरे से दिखाई देती है। सीजन शुरू होने वाला है, मगर गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान नहीं हुआ है और न ही गन्ना मूल्य घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें: सीट न मिलने पर बोले congress सांसद, सुन अखिलेश यादव भी रह गए हैरान…
आगे किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि बिजनौर में गुलदार और बहराइच में भेड़िए हमला कर रहे हैं। 50 से ज्यादा किसान मार दिए। तो क्या बाहर चले जाएं। इन सब को लेकर आंदोलन होंगे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन नहीं पंचायत की गई है। बिजनौर जैसी महापंचायत देशभर में की जाएंगी।