ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आज भारतीय किसान यूनियन द्वारा प्रदर्शनी मैदान में किसान महापंचायत ओयाजित की जा रही है। पंचायत को संबोधित करने के लिए भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों समस्याएं गिनाईं और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। बिजनौर में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने इस महापंचायत का आयोजन किया है।
Rakesh Tikait का बड़ा बयान
महापंचायत को संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) संबोधित करने पहुंचे। जहां उन्होने बयान देते हुए कहा कि गन्ने का रेट सही नहीं मिल रहा है, गन्ना भुगतान हुआ नहीं। भेड़िए और तेंदुए किसानों को खा रहे हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि ये पंचायतें मीटिंग ही हैं, देश भर में होती रहेंगी। उन्होंने कहा कि यहां कहते हैं पेड़ लगाओ, वहां हजारों साल पुराना जंगल काट डाला।
यह भी पढ़ें: BJP ने यूपी उपचुनाव के लिए जारी की सूची, इन सात सीटों पर उतारे प्रत्याशी…
ये किसानों की नहीं व्यापारियों की सरकार है। राकेश टिकैत (Rakesh Tikait)ने आगे कहा कि किसानों का संघर्ष कड़ा रहेगा, हम लड़ाई लड़ते रहेंगे। उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव तो बीमारी है। हम तो इससे दूर ही रहते हैं। कहा कि बीमारी तो ईवीएम में है, वोट किसी को भी दो, जीतते ये ही हैं। ईवीएम तो इनकी माैसी है। इन्हें कमाकर ही देगी।