ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के फतेहपुर से है, जहां बिंदकी में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों की आय दोगुनी होने की बात तो दूर, उनका कर्ज दोगुना हो गया है। किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए उपज का अच्छा भाव मिलना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ समेत इस क्षेत्र में आलू की अच्छी पैदावार होती है।
Rakesh Tikait ने किसानों को दी ये बड़ी सलाह
लेकिन जब तक एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनेगा, किसानों की स्थिति नहीं सुधरेगी। बिहार का उदाहरण देते हुए किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने चेतावनी दी कि वहां मंडियां खत्म हो गईं। अगर यही स्थिति रही तो यहां भी मंडियों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों की जमीन छीनने की साजिश चल रही है। इसलिए किसानों को एकजुट होकर अपनी जमीन बचाने के लिए संघर्ष करना होगा। टिकैत (Rakesh Tikait) ने वर्तमान सरकार को पूंजीपतियों की सरकार बताते हुए कहा कि गरीब और गरीब होता जा रहा है।
यह भी पढेःShamli में मंदिर की दुकानों को लेकर साधुओ-व्यापारियों के बीच विवाद,वीडियो जमकर वायरल…
बिंदकी के बाद खजुहा ब्लॉक के खुरमानगर में आयोजित पंचायत में उन्होंने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया। किसान नेता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि किसानों की जमीन लूटने का प्लान चल रहा है। किसानों को अपनी जमीन बचाने के लिए लड़ाई लड़ना होगा, संगठित होना पड़ेगा, बटोगे तो लुटोगे। दरअसल बता दे कि कार्यक्रम में यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम, जिला महासचिव नवल सिंह पटेल, जिला प्रवक्ता दिनेश शुक्ला और समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू सहित कई नेता मौजूद रहे।