शामली (दीपक राठी): खबर उत्तर प्रदेश के शामली से है, जहां भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait ) पहुंचे थे। आपको बता दे कि उन्होंने किसानों की महापंचायत को संबोधित किया। टिकैत ने महापंचायत को संबोधित करने के बाद भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होने कहा कि भाजपा सरकार आम जनता में किसानों के लिए नफरत पैदा कर रही है। आगे कहा कि सरकार की नीतियों के खिलाफ जो भी आंदोलन करता है।
Rakesh Tikait ने सरकार पर साधा निशाना
उसे खालिस्तानी, आतंकवादी या नक्सली बताकर बदनाम किया जाता है। किसान नेता बोले सरकारों के अत्याचार आने वाले समय में बढ़ेंगे, और उसके लिए किसानों को तैयार रहना होगा। जो आज पंजाब के किसानों के साथ हो रहा है, वो यहां पर भी होगा। टिकैत (Rakesh Tikait ) ने कहा कि हमारी लड़ाई हरियाणा सरकार के साथ नही थी, बल्कि भारत सरकार से थी, लेकिन फिलहाल सबसे ज्यादा दिक्कत हरियाणा सरकार पैदा कर रही है।
राकेश टिकैत (Rakesh Tikait ) ने कहा कि वह दिन दूर नही कि जब हरियाणा और यूपी के किसान मिलकर बैठकर करेंगे। उन्होंने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा की 22 तारीख में चंडीगढ़ में मीटिंग हैं, हम वहां पर वार्ता के बाद निर्णय लेंगे। इसी बीच यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में भी राकेश टिकैत (Rakesh Tikait ) ने बडा बयान दिया, उन्होने कहा कि उन्हें युवाओं द्वारा बार-बार पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से संबंधित फोन किए जा रहे हैं।
युवाओं का कहना है, कि अगर आप ही आवाज नही उठाएंगे, तो कौन उठाएगा। टिकैत (Rakesh Tikait ) ने कहा कि हम मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भेजेंगे और एसकेएम की बैठक में भी पुलिस भर्ती परीक्षा से संबंधित मुद्दा उठाया जाएगा। हमारी सरकार से मांग है टिकैत ने कहा कि यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा दोबारा से कराई जाए, ताकि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ ना हो।