ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के मिर्जापुर से है, जहां धौरुपुर गांव में किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर किसानों की जमीन हड़पी जा रही है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार बालू, मौरंग और सरिया तो बाजार भाव से खरीदती है। लेकिन किसानों की जमीन सस्ते दाम में ले रही है। उनके अनुसार भूमि अधिग्रहण देश का एक बड़ा मुद्दा बन गया है। लोगों को अपने घर और गांव छोड़ने पड़ रहे हैं।
Rakesh Tikait ने सरकार पर साधा निशाना
किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि देश में पूंजीवाद हावी हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूंजीपतियों ने एक राजनीतिक दल पर कब्जा कर लिया है। इसी के जरिए वे देश में लूट मचा रहे हैं। धौरूपुर गांव के अधिग्रहण के विरोध में पहुंचे टिकैत ने किसानों को आंदोलन की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अधिग्रहण के लिए जब लोग खंभा लगाने आए, तो उसका विरोध करें। किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने चेतावनी दी कि ट्रैक्टर का मुकाबला ट्रैक्टर से किया जाएगा।
यह भी पढेःये Lentils प्रोटीन से होती है भरपूर, डाइट में शामिल करने से मिलेंगे ये कई फायदे…
टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर तरफ हाईवे बन रहे हैं। आवास का विकास हो रहा है। लेकिन इस विकास के नाम पर किसानों की जमीनों की लूट हो रही है। राकेश टिकैत ने सरकार से लेकर अधिकारियों तक को ठग बताया। हालांकि, उन्होंने कुंभ मेले की व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह योगी की नहीं, बल्कि कुंभ मेले की व्यवस्था थी।