ब्यूरो रिपोर्ट: आपको बता दे कि आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) का सहारनपुर (Saharanpur)m दौरा है पर सरसावा के एयरफोर्स में विशेष विमान द्वारा रक्षा मंत्री उतरेंगे इसके बाद हेलीकॉप्टर के द्वारा बेहट विधानसभा के किसान सेवा कॉलेज में हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचेंगे और 10 मिनट मंथन कर स्कूल के पास ही बने एक ग्राउंड में विशाल जब जनसभा को संबोधित करेंगे उनके आने का विशेष कारण यह भी बताया जा रहा है,
राजनाथ सिंह का Saharanpur दौरा
कि जो रूठा हुआ क्षत्रिय समाज है उसको मनाने की पूरी जोर-जोर कोशिश की जाएगी, इसके बाद आगामी 12 तारीख को यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ का भी सहारनपुर (Saharanpur) के बड़गांव का दौरा है जो की ठाकुर बहुमूल्य क्षेत्र माना जाता है वहां पर भी योगी आदित्यनाथ द्वारा ठाकुरों को मनाने कीकोशिश की जाएगी!