ब्यूरो रिपोर्टः देश से भले ही मानसून की विदाई हो गई हो, लेकिन कई राज्यो में अब अगले कुछ घंटों में भारी बारिश (Rain) का अनुमान है। आईएमडी के मुताबित, मुंबई, चेन्नई और मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई के कई हिस्सों में रविवार शाम को मध्यम दर्जे की बारिश हुई जो दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी से जुड़ी है।बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का प्रभाव कई राज्यों में देखने को मिल रहा है।
Rain का अनुमान, जानिए अपने शहर का हाल
दरअसल जिसके चलते यूपी, एमपी, महाराष्ट्र और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में गरज-चमक के साथ वर्षा का सिलसिला बना हुआ है। दरअसल मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मौसम का इस तरह का मिजाज अभी तीन-चार दिन तक बना रह सकता है। उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में छिटपुट या हल्की से मध्यम बारिश (Rain) हो सकती है। जिन जिलों में कल बारिश का अनुमान जताया गया है, उनमें मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, कानपुर, मेरठ और प्रयागराज शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Shamli पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बैंक लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार…
बता दे कि कई जिलों में बादल छाए रहने का भी अनुमान है। जिसके चलते तापमान में भी गिरावट देने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार 14 अक्टूबर को केरल, रायलसीमा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके में भारी बारिश (Rain) की संभावना जताई है। जिसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। आपको बता दे कि इसके अलावा गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात के कई हिस्सों में बारिश (Rain) हो सकती है।