दिपावली से पहले Rain बढ़ाएगी सर्दी, मौसम करवट बदले को तैयार…

ब्यूरो रिपोर्टः यूपी में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। अक्टूबर के आखिरी दिनों में प्रदेश के कुछ भागों में बारिश (Rain) होने का पूर्वानुमान जताया गया है। इससे मौसम में परिवर्तन भी आने की संभावना है और ठंड बढ़ेगी। हालांकि यूपी में अभी मौसम सामान्य बना हुआ है, न अधिक गर्मी ना ही ठंड पड़ रही है । गुरुवार को लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर-खीरी, कानपुर, उन्नाव, कानपुर देहात, रायबरेली, फतेहपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, बरेली, मुरादाबाद, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर में मौसम में कोई परिवर्तन नहीं देखा गया। दिन में तेज धूप खिली रही। इस दौरान गर्मी भी लोगों को सताती रही है।

 

Rain बढ़ाएगी सर्दी, मौसम करवट बदले को तैयार

 

दिपावली से पहले Rain बढ़ाएगी सर्दी, मौसम करवट बदले को तैयार…

 

मौसम शुष्क बना रहा। वहीं पूर्वी यूपी के गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बलिया व आसपास के इलाकों में गुरुवार शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई। बता दे कि शुक्रवार को लखनऊ व आसपास के जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। दिन में धूप निकलेगी, जिससे दिन गरम रहेगा। वहीं शाम होते-होते मौसम में परिवर्तन भी देखा जाएगा। दरअसल शाम को हल्की ठंड पड़ने लगेगी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार यानी 26 और 27 अक्टूबर को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों भागों मे मौसम सामान्य रहेगा। दिन में तेज धूप निकली रहेगी और गर्मी भी रहेगी।

 

दिपावली से पहले Rain बढ़ाएगी सर्दी, मौसम करवट बदले को तैयार…

 

वहीं जैसे-जैसे दिन ढलता जाएगा मौसम में नरमी भी देखने को मिलेगी। शाम के बाद मौसम में ठंड हो जाएगा। आपको बता दे कि इस दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं सोमवार यानी 28 अक्टूबर से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं। खास कर पूर्वी यूपी के देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी सहित आसपास के इलाकों में बारिश (Rain) होने की संभावना है। यह बारिश (Rain) कहीं हल्की से मध्यम हो सकती है।

 

ह भी पढ़ें: RLD ने मीरापुर सीट पर उतारा प्रत्याशी, बीजेपी नेत्री मिथलेश पाल को पर जताया भरोसा…

 

दरअसल वहीं कहीं-कहीं पर गरज और चमक के साथ बूंदा-बांदी होने का पूर्वानुमान जताया गया है। बारिश (Rain) के कारण तापमान में कमी देखने को मिल सकती है। 29 और 30 अक्टूबर को भी प्रदेश के पूर्वी हिस्से में दक्षिणी-पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है। वहीं इस दौरान प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम सामान्य रहेगा। दिन में धूप निकली रहेगी। वहीं शाम होते-होते मौसम ठंड होने लगेगा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top