सहारनपुर (शमीम अहमद): खबर यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) से है, जहां रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। यह हादसा सुबह 6:00 बजे रेलवे ट्रैक पटरी पर हुआ है, जहां सहारनपुर (Saharanpur) रेलवे पटरी पर पंजाब से मेरठ के बामहेड़ी की ओर जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए थे मालगाड़ी में अनाज भरा हुआ था, सहारनपुर में रेलवे पटरी से डिब्बे बेपटरी होने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, मालगाड़ी के डब्बों की बेपटरी होने की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है थे।
Saharanpur में रेलवे ट्रैक पर शंटिंग के दौरान हुआ हादसा
और बेपटरी डिब्बो को पटरी पर लाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चालू कर दिया गया था, करीब 6 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोबारा से डब्बों को पटरी चढ़ाया गया है, सहारनपुर पहुंचे अंबाला डीआरएम द्वारा रेलवे पटरी से उतरे डब्बों के हादसे की जांच की जा रही है। सहारनपुर (Saharanpur) के रेलवे स्टेशन के मालगाड़ी के आने-जाने के लिए प्लेटफार्म के पास अलग से ट्रैक बना हुआ है।
बता दे कि इसी बीच एक मालगाड़ी देर रात को पंजाब जिले के फिरोजपुर के गुरुहरसहाय से अनाज लेकर निकली थी। सुबह जब वो सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो माल गाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बेपटरी डिब्बों के उतरने का कारण तलाश शुरू कर दिया, सहारनपुर (Saharanpur) रेलवे के अधिकारियों ने अंबाला में अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी है।
यह भी पढ़ें: किसान नेता Rakesh Tikait का बयान, बीजेपी सरकार पर जमकर किया प्रहार…
बता दे कि इसके बाद अंबाला के उच्च अधिकारी भी सहारनपुर (Saharanpur) पहुंच गए इस दौरान रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है, अन्य ट्रेनें निर्धारित समय पर चल रही हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए टीम गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मालगाड़ी की गति और पटरी की स्थिति की जांच की जा रही है।