ब्यूरो रिपोर्ट… मुजफ्फरनगर: शासन के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में कीटनाशक, उर्वरक और बीज की दुकानों पर छापेमारी की गई। जिससे विक्रेताओं में हड़कंप भी मचा रहा। मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में भी जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा गठित विभिन्न टीमों ने कीटनाशक, उर्वरक और बीज की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। काफी दुकानदारों ने सूचना मिलने पर दुकानें बंद भी कर दी थी।
हालांकि विभिन्न दुकानों से गठित टीमों ने सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है । प्रयोगशाला की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही होगी। जिले में कुल 41 दुकानों पर छापेमारी की गई। 16 सैंपल लिए हैं और 8 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा गठित टीमों ने स्टॉक रजिस्टर, उत्पादों के बिल भी चेक किए। दस्तावेज दुरुस्त रखने के संबंध में दिशा निर्देश भी दिए। मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) सदर तहसील क्षेत्र में एपीपी आनंद वीर सिंह ने जूनियर असिस्टेंट कमल कांत, अटेंडेंट प्रवीण कुमार के साथ कई दुकानों से सैंपल लिए। एक दुकानदार तो टीम को देखकर मौके से फरार हो गया।
दुकानों के बंद मिलने और दुकान छोड़कर जाने के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई होगी। साथ ही छापेमारी का अभियान जारी रहेगा। बता दें कि मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में लगातार छापेमारी हो रही है। पिछले दिनों फरीदाबाद से आई टीम ने भी कई दुकानों पर औचक निरीक्षण किया था।
यह भी पढ़ेः Heart Attack के कुछ लक्षणों को पहचानकर जान बचाने में मदद मिल सकती है