ब्यूरो रिपोर्टः लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली हाई कोर्ट में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की नागरिकता को लेकर एक याचिका दाखिल की है। दरअसल इस दौरान उन्होंने कोर्ट से उनकी नागरिकता को रद्द करने की मांग की है। वहीं इस याचिका पर कोर्ट में अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है।
Rahul Gandhi की बढी मुश्किलें
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने काग्रेंस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि काग्रेंस सांसद राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है। बता दे कि साथ ही वह ब्रिटेन का पासपोर्ट भी रखते हैं। ऐसे में उन्होंने गृह मंत्रालय को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने याचिका में कहा कि काग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की नागरिकता को लेकर साल 2019 में एक पत्र लिखा था।
यह भी पढ़ें : Kaushambi में चेकिंग के दौरान 48 लाख 36 हजार रुपए बरामद, जांच में जुटी पुलिस..
हालांकि ऐसे में कोर्ट सरकार से इस मामले में केंद्र सरकार से रिपोर्ट मांगे। सुब्रमण्यम स्वामी ने संविधान के अनुच्छेद 9 का उल्लेख करते हुए कहा था, कि कोई भी नगारिक देश का नगारिक हो सकता है। दरअसल, नागरिकता अधिनियम के तहत नागरिक को सिर्फ एकल नागरिकता प्रदान है। अगर वह किसी दूसरे देश की नागरिकता रखता है तो उसकी भारत की नागरिकता खत्म हो जाएगी।