ब्यूरो रिपोर्टः सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज से उतरने का फैसला करने के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi )का भी अमेठी से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। सूत्रों का दावा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) 1 मई को अमेठी से नामांकन फाइल कर सकते हैं। पार्टी की तरफ से उनके नाम पर मुहर लगाई जा चुकी है। अमेठी सीट कांग्रेस का गढ़ रही है।
Rahul Gandhi यूपी की इस सीट से लड़ सकते है चुनाव
1967 से हुए आम चुनावों में 13 बार कांग्रेस और दो बार बीजेपी ने यहां से जीत हासिल की है। 2004, 2009 और 2014 में राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) लगातार यहां से जीतकर संसद पहुंचे थे। 2019 के चुनाव में बीजेपी की स्मृाति इरानी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रियंका गांधी को उतारेगी या नहीं, इस पर अभी सस्पें स बना हुआ है।
पार्टी की तरफ से अभी इस पर फैसला नहीं लिया जा सका है। बताया जा रहा है कि 27 अप्रैल को कांग्रेस अमेठी और रायबरेली सीटों के उम्मीबदवारों का ऐलान कर सकती है। गौरतलब है कि 2019 में राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने दो सीटों से चुनाव लड़ा था। केरल के वायनाड सीट से वह जीत गए थे पर अमेठी से हार मिली थी।
इस बार भी वह वायनाड से चुनाव मैदान में हैं। आपको बता दें कि यूपी में कांग्रेस सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं। इनमें से 15 सीटों पर कांग्रेस प्रत्यााशियों का ऐलान कर चुकी है। अमेठी और रायबरेली पर अभी प्रत्या शी न हीं घोषित हुए हैं।