Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / राजनीति

Priyanka Gandhi ने वायनाड उपचुनाव से पहले किया रोड-शो, बीजेपी पर जमकर प्रहार…

Priyanka Gandhi ने वायनाड उपचुनाव से पहले किया रोड-शो, बीजेपी पर जमकर प्रहार...

ब्यूरो रिपोर्टः वायनाड उपचुनाव से पहले प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने रैली निकाली है, इसी बीच प्रियंका गांधी ने भाजपा नीत एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि शासन में संविधान के मूल्यों को लगातार कमजोर किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि सरकार की नीतियां आम लोगों के बजाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मित्रों के पक्ष में बनाई जा रही हैं। दरअसल कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपनी चुनावी पारी का आगाज कर दिया है। उन्होंने 23 अक्तूबर को वायनाड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।

 

Priyanka Gandhi ने वायनाड उपचुनाव से पहले किया रोड-शो

 

Priyanka Gandhi ने वायनाड उपचुनाव से पहले किया रोड-शो, बीजेपी पर जमकर प्रहार...

 

गौरतलब है कि बीते लोकसभा चुनावों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी। हालांकि इसके बाद उन्होने यूपी की रायबरेली सीट अपने पास बरकरार रखी है और वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया है। जिसके कारण अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इस उपचुनाव से पहले प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने चुनावी अभियान के तहत वायनाड में रोड शो किया है। रोड के दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया।

 

ह भी पढ़ें:  महाराष्ट्र के चुनाव में जुटी BJP, 25 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी…

 

Priyanka Gandhi ने वायनाड उपचुनाव से पहले किया रोड-शो, बीजेपी पर जमकर प्रहार...

 

उन्होंने कहा, देश में बेरोजगारी अबतक के उच्चतम स्तर पर है। माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन वे उनके लिए कोई भविष्य नहीं देखते हैं। आपके यहां खेलों का केंद्र है। मुझे मालूम है कि आपलोगों को सॉकर बहुत पसंद है, लेकिन यहां सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं। उनमें सुधार की जरूरत हैं। सभी युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करने की जरूरत है, जो अपने राज्य, अपने देश की तरफ से खेलने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *