Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

Saharanpur: रोड शो में Priyanka Gandhi ने मोदी पर कसा तंज,  देश ने सत्ता को नहीं सत्य को पूजा है….   

Saharanpur: रोड शो में Priyanka Gandhi ने मोदी पर कसा तंज,  देश ने सत्ता को नहीं सत्य को पूजा है....   

ब्यूरो रिपोर्ट:  कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बुधवार को सहारनपुर की गोल कोठी से लेकर कुतुबशेर थाने तक रोड शो किया। करीब एक घंटा चले रोड शो में प्रियंका गांधी ने लगभग 12 मिनट जनता को भी संबोधित किया। इस दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मोदी पर खूब तंज कसे। प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने कहा कि इस देश ने सत्ता को नहीं सत्य को पूजा है और मोदी सत्ता को पूजते हैं सत्य को नहीं। रोड शो अधिकतर मुस्लिम आबादी के बीच से गुजरा। कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में वोट की अपील की।

Saharanpur: रोड शो में Priyanka Gandhi ने मोदी पर कसा तंज,  देश ने सत्ता को नहीं सत्य को पूजा है....   

बता दें कि कांग्रेस की तरफ से अभी तक एक भी स्टार प्रचारक जिले में नहीं आया। कांग्रेस की ओर से आज (Priyanka Gandhi) इस लोकसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी में पहली बार प्रचार मैदान में पहुंची। रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी ने रामनवमी को भी याद करते हुए कहां की भगवान राम ने भी सत्य की लड़ाई लड़ी थी। जब उनके सामने रावण युद्ध करने के लिए आया तो सारी शक्ति रावण के पास थी, लेकिन भगवान राम ने नौ व्रत रखकर सारी शक्ति अपने पास ले ली थी। इसके बाद रावण से युद्ध किया और सत्य की जीत हुई।

रोड शो में Priyanka Gandhi ने मोदी पर कसा तंज

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने छोटे व्यापारी, गरीब, मजदूर के लिए कुछ नहीं किया और अडानी अंबानी का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ कर दिया। भाजपा सरकार ने हमेशा अमीरों की जेब भारी है। गरीब को कुछ नहीं मिला इलेक्ट्रोल बॉन्ड स्कीम भी भाजपा लेकर आई थी और वह इस सूची के नाम गोपनीय रखना चाहती थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने नाम उजागर करने के आदेश दिए तो भाजपा की पोल खुल गई।

Saharanpur: रोड शो में Priyanka Gandhi ने मोदी पर कसा तंज,  देश ने सत्ता को नहीं सत्य को पूजा है....   



जो कंपनी 180 करोड रुपए का मुनाफा कमा रही है, वह कंपनी 1100 करोड रुपए का चंदा भाजपा को दे रही है। आखिर यह पैसा कहां से आ रहा है ? मोदी ने काला धन लाने के लिए कहा था। क्या आया? जीएसटी आई, जिसने व्यापारियों की कमर तोड़ दी। सहारनपुर के लोगों का लकड़ी का कारोबार ठप हो गया। एक समय था जब यहां से बड़ी संख्या में लकड़ी के बने उत्पाद एक्सपोर्ट हुआ करते थे। मोदी सरकार में वह भी बंद हो गए। मेरी जनता से अपील है कि वह सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी भाई इमरान को भारी मतों से जिताएं। आने वाले 19 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करें।

Saharanpur: रोड शो में Priyanka Gandhi ने मोदी पर कसा तंज,  देश ने सत्ता को नहीं सत्य को पूजा है....   

इस बार लोकसभा चुनाव में अभी तक कांग्रेस की तरफ से कोई बड़ा स्टार प्रचारक जिले में नहीं आया। पहली बार कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में रोड शो करने पहुंचीं। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने बताया कि प्रियंका गांधी सरसावा एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचेंगी। इसके बाद सहारनपुर में गोली कोठी से रोड शो शुरू होगा। रोड शो रायवाला, जेबीएस इंटर कॉलेज, कम्बोह का पुल, रांघडो का पुल और कुतबशेर होते हुए अधिकतर क्षेत्र मुस्लिम आबादी  से गुजरा लकड़ी बाजार, कम्बौह का पुल, रांघड़ो का पुल, कुतुबशेर होते हुए गुरू सिंघ सभा गुरुद्वारा, गुरुद्वारा रोड पर संपन्न हुआ I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *