Posted inदेश

IPS Officer A Koan : गाेवा के क्लब में लेडी टूरिस्ट के साथ किया था पुलिस वाले ने दुर्व्यवहार; 11 महीने बाद राष्ट्रपति ने किया बहाल

IPS Officer A Koan : गाेवा के क्लब में लेडी टूरिस्ट के साथ किया था पुलिस वाले ने दुर्व्यवहार; 11 महीने बाद राष्ट्रपति ने किया बहाल

गोवा : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोवा के एक क्लब में महिला टूरिस्ट के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोपी IPS Officer A Koan को बहाल कर दिया है। यहां बड़ी बात यह भी है कि यह मामला बीते वक्त में प्रदेश की विधानसभा में भी गूंज चुका है और अफसर को खुद राष्ट्रपति ने ही सस्पैंड किया था। अब राष्ट्रपति ने सस्पैंशन को रद्द कर दिया है। हालांकि इसी के साथ केंद्र की मोदी सरकार ने इस अफसर का गोवा से अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में ट्रांसफर कर दिया है।

ये है पूरा मामला

बता देना जरूरी है कि 7 अगस्त 2023 की रात करीब 12 बजे 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी एक कोआन द्वारा उत्तरी गोवा के पर्यटन स्थल कलंगुट के लास ओलास बार और रेस्तरां में एक महिला टूरिस्ट के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की बात सामने आई थी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने आरोप लगाया कि अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (AGMUT) कैडर के कोआन घटना के समय कथित तौर पर नशे में थे। इसे बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विधानसभा में सख्त कार्रवाई की बात कही थी।

यह भी पढ़ें : गोवा कनैक्शन सामने आने के बाद दिल्ली के CM केरीजवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

बाद में गोवा पुलिस द्वारा गृह मंत्रालय में एक रिपोर्ट दर्ज कराए पर 16 अगस्त 2023 को राष्ट्रपति मुर्मू ने बदतमीजी के आरोपी अधिकारी ए कोआन को सस्पैंड कर दिया था। अब 11 महीने बाद राष्ट्रपति मुर्मु ने ए कोआन के निलंबन को रद्द कर दिया है। दूसरी ओर संबंधित अधिकारी को केंद्र की मोदी सरकार ने गोवा से अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में ट्रांसफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें : छोटी-छोटी बच्चियों के साथ गंदी बात करता था स्कूल का Head Master; मिली ये सजा

अवर सचिव के आदेश में कहा गया है…

इस संबंध में अवर सचिव राकेश कुमार सिंह द्वारा 11 जुलाई को जारी एक आदेश में कहा गया कि आरोपी के खिलाफ अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन 85 अपील) नियम, 1969 के नियम 3 के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी थी। समय-समय पर इस मामले की समीक्षा की गई और समीक्षा समिति की सिफारिशों के आधार पर 9 फरवरी के गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार ए कोआन के निलंबन को 10 फरवरी 2024 से आगे 7 अगस्त 2024 तक 180 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *