ब्यूरो रिपोर्ट… क्रिकेट प्रजेंटर येशा (Yesha) सागर इन दिनों अपनी खूबसूरती से सुर्खियां बटोर रही हैं. तो आइए जानते हैं कि येशा सागर कौन हैं.
इन दिनों कई क्रिकेट लीग खेली जा रही हैं, जिसमें बांग्लादेश प्रीमियर लीग भी शामिल है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग की प्रजेंटर येशा सागर खूबसूरती को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
अब आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि येशा सागर कौन हैं? तो आपको बता दें कि येशा एक टीवी प्रजेंटर हैं और इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग में नजर आ रही हैं.
येशा (Yesha) एक एक्टर भी रह चुकी हैं. उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम में काम किया है. इन दिनों वह टीवी प्रजेंटर बनकर सुर्खियां बटोर रही हैं.
येशा (Yesha) ने कनाडा में खेले जाने वाले ग्लोबल टी20 लीग से खूब सुर्खियां बटोरीं. इस लीग के बाद वह सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हुईं.
ये भी पढ़ें ….कब और कहां खेला जाएगा India-इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20,
बता दें कि येशा का जन्म पंजाब में हुआ था. उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री भी पंजाब से ली. इसके बाद वह कनाडा चली गईं.
येशा (Yesha) सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हो चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.