Posted inAbout us / खबर / दिल्ली

Pravesh Verma को BJP बनाएगी दिल्ली का मुख्यमंत्री? मिले ये बड़े संकेत

Pravesh Verma को BJP बनाएगी दिल्ली का मुख्यमंत्री? मिले ये बड़े संकेत

ब्यूरो रिपोर्ट… दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनके करीबी मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही आप को 23 सीटें मिलती दिख रही है. यहां अब बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी को रुझानों में 47 सीटें मिलती दिख रही है. इसके बाद सवाल है कि आखिरी बीजेपी का सीएम चेहरा कौन होगा?

Pravesh Verma को BJP बनाएगी दिल्ली का मुख्यमंत्री? मिले ये बड़े संकेत

दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल को बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने हराया है. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) सीएम पद के प्रमुख दावेदार हैं. हालांकि अब तक वो इससे इनकार करते रहे हैं.

सीटों का किस्सा

दिलचस्प है कि पिछले कुछ चुनावों से जो नेता नई दिल्ली सीट जीता है, वही सीएम बना है. अरविंद केजरीवाल ने 2013, 2015 और 2020 में इस सीट से ही जीत दर्ज की और सीएम बने. उन्होंने 2013 में शीला दीक्षित को हराया था.

Pravesh Verma को BJP बनाएगी दिल्ली का मुख्यमंत्री? मिले ये बड़े संकेत

शीला दीक्षित इस सीट से एक बार चुनी गईं. इससे पहले वो दो बार गोल मार्केट सीट से चुनी गईं. तब वो सीएम बनीं. गोल मार्केट सीट 2008 में परिसीमन के बाद बदल गया और इसका नाम नई दिल्ली कर दिया गया.

प्रवेश वर्मा ने अमित शाह से की मुलाकात

शनिवार को चुनाव जीतने के बाद प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे. माना जा रहा है कि यहां सीएम चेहरे पर चर्चा हुई. अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) पर पैसे बांटने के आरोप लगाए थे और कहा था कि क्या बीजेपी के सीएम फेस प्रवेश वर्मा होंगे?

Pravesh Verma को BJP बनाएगी दिल्ली का मुख्यमंत्री? मिले ये बड़े संकेत

आज अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जीत के बाद प्रवेश वर्मा ने एक्स पर लिखा जय श्री राम. साथ ही उन्होंने कहा, ”ये जो सरकार बन रही है ये प्रधानमंत्री के विजन को लेकर दिल्ली में आएगी, मैं दिल्ली की जनता का धन्यवाद करता हूं, ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है, दिल्ली की जनता की जीत है.”

Pravesh Verma को BJP बनाएगी दिल्ली का मुख्यमंत्री? मिले ये बड़े संकेत

 

Pravesh Verma को BJP बनाएगी दिल्ली का मुख्यमंत्री? मिले ये बड़े संकेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *