Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / स्वास्थ्य

इन Yogasanas का अभ्यास करने से कम होगी चर्बी, जानने के लिए देखे ये रिपोर्ट…

इन Yogasanas का अभ्यास करने से कम होगी चर्बी, जानने के लिए देखे ये रिपोर्ट...

ब्यूरो रपोर्टः आज हम बात करेंगे योगासन (Yogasanas) के बारे में दरअसल शारीरिक गतिविधि कम होने और अधिकतर बैठे-बैठे काम करने के कारण शरीर में अतिरिक्त वसा बढ़ जाती है। दफ्तर में डेस्क वर्क अधिक होने से शरीर का निचला भाग भारी होने लगता है। जांघों और कूल्हों में अतिरिक्त चर्बी बढ़ने लगती है और शरीर भारी भरकम दिखने लगता है।

 

बता दे कि योग (Yogasanas) से मोटापा या शरीर के विभिन्न भागों में बढ़ी अतिरिक्त चर्बी को कम किया जा सकता है। हालांकि अगर शरीर का कोई हिस्सा पतला या सामान्य हो और कोई एक हिस्सा मोटा हो तो कौन से योग का अभ्यास किया जाना चाहिए।

 

Yogasanas का अभ्यास करने से कम होगी चर्बी

 

उत्कटासन

 

इन Yogasanas का अभ्यास करने से कम होगी चर्बी, जानने के लिए देखे ये रिपोर्ट...

 

बात अगर उत्कटासन योगासन (Yogasanas) की करे तो इस योग के अभ्यास के लिए दोनों पैरों के बीच थोड़ी जगह बनाकर खड़े हो जाएं और हाथों को सामने की ओर फैलाते हुए हथेलियों को नमस्ते मुद्रा में मिलाएं। अब बाजुओं को ऊपर उठाते हुए घुटनों को मोड़ते हुए पेल्विक नीचे करें। अब टखने और घुटनों को सीधा रखते हुए नमस्कार मुद्रा में आ जाएं और रीढ़ सीधी रखें।

 

 एकपादासन

 

इन Yogasanas का अभ्यास करने से कम होगी चर्बी, जानने के लिए देखे ये रिपोर्ट...

दरअसल मोटी जांघों को पतला करने के लिए एकपादासन योगासन (Yogasanas)  का अभ्यास कर सकते हैं। एकपादासन के अभ्यास के लिए पैरों के बीच दूरी बनाते हुए सीधे खड़े हो जाएं। अब बाजुओं को ऊपर उठाते हुए हथेलियों को प्रणाम मुद्रा में मिलाएं। पीठ को सीधा रखते हुए सांस छोड़ें और शरीर को फर्श के समानांतर होने तक मोड़ें। बता दे कि इस दौरान बाजुओं को कानों के पास रखते हुए धीरे-धीरे पीठ ऊपर उठाएं। फिर दाएं पैर, पेल्विक, ऊपरी शरीर और हाथ को सीधा रखते हुए ऊपर की ओर उठाएं। ओर फर्श पर नजर केंद्रित करते हुए बैलेंस बनाएं।

 

 वृक्षासन

 

इन Yogasanas का अभ्यास करने से कम होगी चर्बी, जानने के लिए देखे ये रिपोर्ट...

दरअसल वृक्षासन योगासन (Yogasanas) को करने के लिए सीधे खड़े होकर दाएं पैर को फर्श से उठाएं और बाएं पैर पर शरीर का वजन रखते हुए संतुलन बनाएं। अब दाएं पैर को भीतरी जांघ पर रखते हुए हथेलियों से सहारा दें। प्रणाम मुद्रा में आते हुए आसमान में हाथों को ले जाएं। कुछ देर इसी योग को दोहराएं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *