Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / दिल्ली

आलू-टमाटर समेत कई Vegetable सस्ती, महंगाई से आम आदमी को राहत…

आलू-टमाटर समेत कई Vegetable सस्ती, महंगाई से आम आदमी को राहत...

ब्यूरो रिपोर्टः सब्जियों (Vegetable) की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। देश के कई राज्यों में बंपर पैदावार और दिल्ली में मांग से ज्यादा आवक होने से आलू टमाटर मटर लौकी शिमला मिर्च गोभी घीया के दामों में भारी गिरावट आई है। पिछले दो महीने की तुलना में कई सब्जियों के दाम 50 से 60 प्रतिशत तक नीचे आए हैं। दरअसल महंगी सब्जी से त्रस्त लोगों के लिए राहत भरी खबर है।

 

आलू-टमाटर समेत कई Vegetable सस्ती

 

आलू-टमाटर समेत कई Vegetable सस्ती, महंगाई से आम आदमी को राहत...

 

देश के कई राज्यों में बंपर पैदावार और राजधानी में मांग से ज्यादा आवक होने से आलू, टमाटर, मटर, लौकी, शिमला मिर्च, गोभी, घीया के दामों में भारी गिरावट आई है। पिछले दो महीने की तुलना में कई सब्जियों (Vegetable) के दाम 50 से 60 प्रतिशत तक नीचे आए हैं। दरअसल दिसंबर में 25-30 रुपये किलो थोक दाम में बिकने वाला टमाटर आज 6-8 रुपये बिक रहा है। आलू भी 15-20 रुपये किलो के थोक भाव से लुढ़क कर आज 7-10 रुपये पर पहुंच गया है।

 

आलू-टमाटर समेत कई Vegetable सस्ती, महंगाई से आम आदमी को राहत...

 

प्याज के दाम पिछले दो माह से मामूली उतार-चढ़ाव के साथ लगभग स्थिर हैं। मौसमी सब्जियां सस्ती होने से घरेलू बजट अब कुछ ठीक हो सकेगा। बता दे कि दिल्ली की आजादपुर मंडी के सब्जी (Vegetable) कारोबारियों का मानना है कि सब्जियों के दाम आने वाले दो-तीन महीने यथावत रहने की उम्मीद की जा सकती है। फिलहाल सब्जी के दामों में जो राहत मिली है, उसकी बड़ी वजह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान में सब्जी की बंपर पैदावार होना है।

 

यह भी पढेः देसी Ghee इन लोगों के लिए है जहर, खाने से हो सकते हैं ये नुकसान…

 

आलू-टमाटर समेत कई Vegetable सस्ती, महंगाई से आम आदमी को राहत...

 

व्यापारियों का मानना है कि गर्मी बढ़ने के साथ ही एनसीआर की स्थानीय मंडी से भी सब्जी की आवक शुरू हो जाएगी, तब सब्जियों (Vegetable) के दामों में और नरमी आ सकती है। प्याज के दाम नीचे नहीं आए हैं। बल्कि, सप्ताहभर से मामूली वृद्धि देखने को मिली है।

 

आलू-टमाटर समेत कई Vegetable सस्ती, महंगाई से आम आदमी को राहत...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *