ब्यूरो रिपोर्ट: सहारनपुर के छुटमलपुर में फतेहपुर और बिहारीगढ़ पुलिस (Police) ने बीती रात दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे पर गांव मीरपुर के पास मुठभेड़ के बाद 25000 के इनामी बदमाश नकुड़ के बीरखेड़ी गांव निवासी कादिर को पैर में गोली लगने के बाद पकड़ लिया। कादिर नकुड़ के गांव टिडोली में महिला को गोली मारने के मामले में वांछित चल रहा था।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि फतेहपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बीती रात अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर छुटमलपुर और बिहारीगढ़ के बीच शाकुंभरी कालेज के पास वांछित अपराधी की धरपकड़ हेतु चैकिंग कर रहे थे। तभी मोटरसाकिल पर आते एक व्यक्ति को पुलिस (Police) टीम ने रूकने का ईशारा किया तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बिहारीगढ की तरफ भागने लगा।
Police मुठभेड़ में पकड़ा गया इनामी बदमाश
थानाध्यक्ष फतेहपुर द्वारा तत्काल बिहारीगढ पुलिस (Police) को सूचना देते हुए बदमाश का पीछा किया गया तो मीरपुर के पास बदमाश स्वयं को दोनो ओर से पुलिस से घिरा देख आम के बाग में छिप गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाश को आत्मसमर्पण हेतु कहा गया तो बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर पुनः फायरिंग की गई।
पुलिस (Police) की जवाबी फायरिंग मे बदमाश को बायें पैर में गोली लगने के बाद वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। घायल बदमाश कादिर पुत्र मदन उर्फ इरशाद निवासी बीरखेडी थाना नकुड को उपचार हेतु चिकित्सालय भर्ती कराया गया। कादिर के पास से पुलिस ने एक तमंचा, दो कारतूस, दो खोखा, मोबाइल और एक चोरी की बाइक बरामद की है