ब्यूरो रिपोर्ट: खबर यूपी के बागपत (Baghpat) से है, जहां बागपत शहर कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी बदमाश अनुज को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल घायल बदमाश अनुज का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। सीओ बागपत हरीश कुमार भदोरिया ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाश अनुज पर लूट हत्या के कई मुकदमे दर्ज है।
बागपत (Baghpat) शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में भी वह फरार चल रहा था, बीती रात मुखबिर ने सूचना दी कि बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो रहा है ।तभी शहर कोतवाली पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी कर ली। लेकिन इस दौरान मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Baghpat में पुलिस व बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
पकड़ा गया बदमाश युसूफ नाम के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में फरार चल रहा था। आरोपी बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनदहाड़े यूसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। तभी से पुलिस को इसकी तलाशी थी।