ब्यूरो रिपोर्टः पीएम मोदी (PM Modi) ने हरियाणा बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि बड़े-बड़े दावे करने वाले कांग्रेस के लाउडस्पीकर अब कमजोर हो गए हैं। हरियाणा का बच्चा-बच्चा इसके अंदरूनी कलह से वाकिफ है। इसका अधिकतर समय अंदरूनी कलह में बीतता है। कांग्रेस को लोगों ने इस बार भी नकार दिया है।
हरियाणा से PM Modi की हुंकार
दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज नमो ऐप के माध्यम से हरियाणा के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद किया। बता दे कि इसी दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के समर्पण और मेहनत की बहुत सराहना की। पीएम मोदी (PM Modi) ने हरियाणा बीजेपी कार्यकर्ताओं से ये भी कहा कि इन दिनों कांग्रेस के लाउडस्पीकर, जो पहले बड़े-बड़े दावे कर रहे थे,वे अब बहुत ही कमजोर हो गए हैं। मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले 10 वर्षों में विपक्ष के रूप में नाकाम रही है।
यह भी पढ़ें: 50 से अधिक Medicines क्वालिटी टेस्ट में हुई फेल, आपकी जान को हैं खतरा…
पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का सबसे ज्यादा समय आपसी कलह में ही बीतता है। बता दे की हरियाणा का बच्चा-बच्चा इसकी अंदरूनी कलह से वाकिफ है। जबकी पीएम मोदी ने ये भी कहा कि जो मतदान केंद्र जीतता है वही चुनाव जीतता है। हरियाणा के लोगों ने बीजेपी को सेवा का एक और मौका देने का फैसला किया है।