ब्यूरो रिपोर्टः बीजेपी के दो दिन के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन पीएम मोदी (PM Modi ) ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर लाभार्थी तक जाना और कहना कि प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने उन्हें प्रणाम कहा है। सब लाभार्थी तक मेरा प्रणाम और मेरी चिट्ठी पहुंचाएं। किसी भी बूथ में एक भी फर्स्ट टाइम वोटर ऐसा ना हो जहां आप न पहुंचे। उन्हें पिछले 10 साल के काम और आने वाले पांच साल में जो काम होना है।
PM Modi का जीत का मंत्र
उसके बारे में बताएं। मोदी (PM Modi ) ने कहा कि तमाम देशों से हमारे रिश्ते कैसे मजबूत हैं दुनिया देख रही है। वेस्ट एशिया को कांग्रेस की सरकारें सिर्फ पाकिस्तान के संदर्भ में देखती थी। लेकिन आज हमारे रिश्ते वेस्ट एशिया में सबसे ज्यादा मजबूत हैं। अलग अलग देशों में सत्ता और विपक्ष के दल खुलकर मानते हैं कि भारत के सशक्त होने से दुनिया का हित होने वाला है। हर देश भारत से गहरे संबंध बनाने पर जोर दे रहा है।
मोदी (PM Modi ) ने कहा कि मेरे पास जुलाई, अगस्त, सितंबर के निमंत्रण हैं। इसका अर्थ है कि दुनिया के देश भी बीजेपी सरकार की वापसी को लेकर आशवस्त हैं। मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया अगले 100 दिन नई जोश और नए विश्वास के साथ काम करें। हर वोटर, हर लाभार्थी तक पहुंचना है। हमें सबका विश्वास हासिल करना है। जब सबका विश्वास होगा, सबका प्रयास होगा तो सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी को ही मिलेंगी।
मोदी (PM Modi ) ने विकसित भारत के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित बनाने में अगले पांच साल की बड़ी भूमिका होगी। तब भारत को पहले से कई गुना तेजी से काम करना है। सारे लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पहली शर्त है, सरकार में बीजेपी की जोरदार वापसी। एनडीए को 400 पार कराने के लिए बीजेपी को 370 का माइलस्टोन पार करना ही होगा।