ब्यूरो रिपोर्ट: कैराना (शामली)। (Shamli) शनिवार की देर रात क्षेत्र के गांव जहानपुरा में वॉलीबाल खेलने के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग से दो महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। शनिवार रात करीब 11 बजे गांव जहानपुरा में कुछ युवक वॉलीबाल खेल रहे थे। इस दौरान खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया।
Shamli के जहानपुरा में विवाद
देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए और आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। जिससे सज्जान, वैशर, रवीश और शब्बू के अलावा बीच बचाव के लिए आई महिला नौशीदा और तबस्सुम भी गोली और छर्रे लगने से घायल हो गई। सूचना पर (Shamli) पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पांचों की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया।
(Shamli) कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। सूचना पर सीओ अमरदीप मौर्य भी मौके पर पहुंच गए थे। मारपीट के दौरान महिलाएं युवकों को छुड़वाने के लिए गई थी। इसी दौरान अचानक चली गोलियां चलीं जिसमें महिलाएं भी घायल हो गई। हालांकि, एक महिला ने किसी तरह भागकर भी जान बचाई।