Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / खेल / राजनीति

PM Modi के कार्यक्रम में जुटेंगे 3000 से अधिक खिलाड़ी, काशी …

PM Modi के कार्यक्रम में जुटेंगे 3000 से अधिक खिलाड़ी, काशी ...

 ब्यूरो रिपोर्ट :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रविवार को अपने 52वें काशी दौरे पर आएंगे। सिगरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पीएम के साथ मंच पर अर्जुन अवार्डी प्रशांति सिंह, ओलंपियन ललित उपाध्याय और आईएएस सुहास एल वाई रहेंगे। खेल के तीनों सितारे पीएम के साथ मंच पर पहली पंक्ति में बैठेंगे। इनके अलावा काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं सहित 3000 खिलाड़ी भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे प्रधानमंत्री स्टेडियम से ही काशी सहित देशवासियों को स्वास्थ्य, खेल, परिवहन और पर्यटन की सौगात देंगे। साथ ही देश के अलग-अलग हिस्से में बने और बन रहे एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को हरी झंडी दिखाएंगे।

PM Modi के कार्यक्रम में जुटेंगे 3000 से अधिक खिलाड़ी, काशी ...

PM Modi के कार्यक्रम में जुटेंगे 3000 से अधिक खिलाड़ी,

PM Modi के कार्यक्रम में जुटेंगे 3000 से अधिक खिलाड़ी, काशी ...

लोकसभा चुनाव 2024 जीतने के बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का यह दूसरा काशी दौरा है। इससे पहले वह 18 जून को आए थे। रविवार को वे पहले हरिहरपुर स्थित आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे। इससे पूर्वांचल व उप्र से सटे हुए अन्य प्रदेशों के लोगों को आंखों का निशुल्क इलाज मिल सकेगा। वहीं, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से 16 संस्कृत विद्यालयों के छात्रों को और तीन अस्पतालों में तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री इसकी भी घोषणा रविवार को करेंगे।

PM Modi के कार्यक्रम में जुटेंगे 3000 से अधिक खिलाड़ी, काशी ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) काशी से ही छह अन्य जिलों को एयरपोर्ट की सौगात देंगे। इसमें बागडोगरा, दरभंगा, आगरा एयरपोर्ट में नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण का शिलान्यास करेंगे। रीवा हवाई अड्डे, मां महामाया हवाई अड्डे, अंबिकापुर और सरसावा हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद 20 अक्तूबर को अन्न सेवा योजना का शुभारंभ हो जाएगा।

PM Modi के कार्यक्रम में जुटेंगे 3000 से अधिक खिलाड़ी, काशी ...

न्यास के सदस्यों की मौजूदगी में पहले दिन तीन हजार लाभार्थियों को भोजन वितरित किया जाएगा। शनिवार को संस्कृत विद्यालयों और चिकित्सालयों में भोजन व्यवस्था का दूसरा ट्रायल किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से नाट्यकोटम संस्था के सहयोग से अन्न सेवा योजना लागू की जा रही है। पहले चरण में तीन हजार के बाद इसका लाभ पांच हजार लाभार्थियों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

 

ह भी पढ़ें: Shamli में बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काटने गई टीम पर दबंगों का हमला,दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

 

जम्मू कोठी स्थित रसोईघर की क्षमता को बढ़ाकर अब पांच हजार से छह हजार एयरपोर्ट पर बाबा विश्वनाथ धाम मॉडल सरीखे न्यू टर्मिनल भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रविवार को शिलान्यास करेंगे। 995 करोड़ की लागत से न्यू टर्मिनल भवन और मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कार्य नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा।

 

काशी की ऐतिहासिकता और सांस्कृतिक धरोहरों की झलक न्यू टर्मिनल भवन में देखने को मिलेगी। आधुनिक तकनीक से तैयार होने वाले न्यू टर्मिनल भवन की छत स्टील की होगी और ग्रेनाइट से फर्श बनाई जाएगी। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार न्यू टर्मिनल भवन की क्षमता पांच हजार यात्रियों की होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *