Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

ये पांच plant बिना किसी देखभाल पानी में ही उग जाते हैं, जानने के लिए देखे रिपोर्ट…

ये पांच plant बिना किसी देखभाल पानी में ही उग जाते हैं, जानने के लिए देखे रिपोर्ट...

ब्यूरो रिपोर्टः आज हम बात करेंगे पौधो (plant) के बारे में, दरअसल किसी भी पौधे को लगाने से पहले मन में यही ख्याल आता है कि मिट्टी कहां से लाएंगे, फिर खाद देने का ख्याल कैसे रखेंगे। रोजाना पानी नहीं दिया तो पौधा सूखकर मर जाएगा। इन सभी चीजों के बारे में सोचकर कुछ लोग चाहते हुए भी अपने घर में प्लांट्स नहीं लगा पाते हैं। बता दे कि इसके अलावा बिजी शेड्यूल भी गार्डनिंग में रुकावट बन जाता है।

 

 

plant बिना किसी देखभाल पानी में ही उग जाते हैं

 

ये पांच plant बिना किसी देखभाल पानी में ही उग जाते हैं, जानने के लिए देखे रिपोर्ट...

 

वैसे आपको बता दें कुछ पौधे (plant) ऐसे भी होते हैं जिन्हें लगाने के लिए मिट्टी और खाद की जरूरत नहीं होती हैं। यहां तक कि आप इन्हें सिर्फ पानी के जार में आराम से उगा सकते हैं। हालांकि रोजाना पानी देने की जरूरत भी होगी सिर्फ कुछ दिन या हफ्ते में पानी बदलना होगा। दरअसल इन्हें अपने घर में लगाना जितना आसान यह आपके घर को उतना ही सुदंर दिखाते भी है। ऐसे में आपको इन्हीं में से 5 पौधो (plant)  के बारे में बता रहे हैं।

 

फिलॉडेंड्रॉन

 

ये पांच plant बिना किसी देखभाल पानी में ही उग जाते हैं, जानने के लिए देखे रिपोर्ट...

 

आपको बता दे कि गार्डनिंग की शुरुआत कर रहे लोगों के लिए पानी में उगने वाला फिलॉडेंड्रॉन सबसे बेस्ट ऑप्शन है। यह हार्डी हाउस प्लांट आसानी से पानी में जड़ें विकसित कर लेता है और कई तने उगाता है। हालांकि इस पौधे को उगाने के लिए फिलॉडेंड्रॉन की कटिंग को पानी में रखना होगा। आपको सिर्फ पानी में जड़ें डूबी रहें इसका ध्यान रखना होगा। 2 से 3 हफ्ते में पानी बदलकर सूरज की रोशनी में रखें। दरअसल इसके अलावा आपको 3 से 5 दिन में पानी बदलना होगा।

 

मनी प्लांट

 

ये पांच plant बिना किसी देखभाल पानी में ही उग जाते हैं, जानने के लिए देखे रिपोर्ट...

 

मनी प्लांट सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला इनडोर प्लांट है। माना जाता है कि मनी प्लांट(plant) घर में लगाने से आर्थिक तंगी दूर होती है। इस प्लांट को लगाना भी बहुत आसान है आपको बस टहनी काटकर किसी भी पानी की बोतल या फिर पॉट में टालनी होगी। देखभाल के लिए आप हफ्ते में एक बार पानी को बदल सकते हैं।

 

लकी बैंबू

 

ये पांच plant बिना किसी देखभाल पानी में ही उग जाते हैं, जानने के लिए देखे रिपोर्ट...

 

लकी बैंबू जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इसे घर में रखना अच्छा माना जाता है। यह एक पसंदीदा इनडोर प्लांट्स में से एक है। सजावटी होने के साथ ही पॉजिटिव एनर्जी के लिए जाना जाता है। खास बात है कि इसे मिट्टी के बिना ही पानी में आराम से लगा सकते हैं। इसके लिए आपको एक कंटेनर में पानी भरना होगा और लकी बैंबू की टहनिया रखनी होगी। देखभाल के लिए पानी को हर दो हफ्ते में बदलें, ध्यान रहे कि जड़े पानी में डूबीं रहें।

 

पीस लिली

 

ये पांच plant बिना किसी देखभाल पानी में ही उग जाते हैं, जानने के लिए देखे रिपोर्ट...

 

बता दे कि पीस लिली पौधा (plant) एक सुंदर सफेद फूल वाला होता है जो कम रोशनी में भी आसानी से पनप सकता है। इसे पानी के जार या मिट्टी में उगाया जा सकता है। दरअसल इसके लिए आपको कटिंग को एक जार में पानी डालने के बाद रखना होगा। देखभाल के लिए हर दो हफ्ते में पानी बदलें और सूरज की रोशनी में रखें।

 

यह भी पढ़ें:  Atishi ने संभाला सीएम का पदभार, केजरीवाल के लिए क्यों खाली रखी कुर्सी, जानिए…

 

एंथुरियम

 

ये पांच plant बिना किसी देखभाल पानी में ही उग जाते हैं, जानने के लिए देखे रिपोर्ट...

 

एंथुरियम लाल कलर के फूल वाला बेहद सुंदर प्लांट है। इसे तने की मदद से पानी के जार में आसानी से लगा सकते हैं। आपको सिर्फ हफ्ते में एक बार इस प्लांट (plant) का पानी बदलना होगा। इस प्लांट की खूबसूरती आपके घर को सुंदर दिखाने का काम करती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *