Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

BJP मंत्री व विधायक की फोटो लगी JCB कर रहीं थी खनन, सीओ व एसडीएम ने तीन को किया सीज, जाने रिपोर्ट…..

BJP मंत्री व विधायक की फोटो लगी JCB कर रहीं थी खनन, सीओ व एसडीएम ने तीन को किया सीज, जाने रिपोर्ट.....

ब्यूरो रिपोर्ट:  उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में क्षेत्राधिकारी ने एसडीएम के साथ भोगांव थाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान मिट्टी का खनन कर रहीं तीन जेसीबी मिली। अधिकारियों ने इनको सीज कर दिया है। इस कार्रवाई से जेसीबी (JCB) संचालकों में अफरातफरी मच गई क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह को शुक्रवार को देर रात क्षेत्र में मिट्टी के खनन की सूचना मिली।

BJP मंत्री व विधायक की फोटो लगी JCB कर रहीं थी खनन, सीओ व एसडीएम ने तीन को किया सीज, जाने रिपोर्ट.....

BJP मंत्री व विधायक की फोटो लगी JCB सीज

क्षेत्राधिकारी ने एसडीएम संध्या शर्मा के साथ आलीपुर खेड़ा क्षेत्र में खनन कर रही एक जेसीबी तथा रुई के पास से दो जेसीबी को बरामद कर लिया। पुलिस को देखकर जेसीबी चालक भाग गए। पुलिस तीनों जेसीबी को थाने ले गई। खनन अधिकारी शिवदयाल को बुलाकर लिखापढ़ी के बाद सीज कर दिया। रात में बरामद की गई एक जेसीबी एक भाजपा नेता की बताई जा रही है। जेसीबी (JCB) पर भाजपा के कैबिनेट मंत्री तथा विधायक की बड़ी फोटो लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *