Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

Saharanpur में कई गांवों की जनता को मिलेगा लाभ, हिंडन नदी पर पुल का निर्माण शुरू….

Saharanpur में कई गांवों की जनता को मिलेगा लाभ, हिंडन नदी पर पुल का निर्माण शुरू....

ब्यूरो रिपोर्ट: सहारनपुर(Saharanpur ) जनपद में टपरी से हसनपुर भलस्वा मार्ग पर हिंडन नदी पर पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। पुल के साथ ही पहुंच मार्ग और राहगीरों की सुरक्षा के लिए अन्य निर्माण कार्य भी किए जाने हैं। सभी कार्य जून 2025 तक पूर्ण होंगे। यानी लोगों को इसका लाभ 14 माह बाद ही मिल सकेगा।

Saharanpur में कई गांवों की जनता को मिलेगा लाभ

Saharanpur में कई गांवों की जनता को मिलेगा लाभ, हिंडन नदी पर पुल का निर्माण शुरू....

पुल की जरूरत को देखते हुए इसकी मांग बहुत समय से की जा रही थी। मांग को देखते हुए प्रस्ताव भेजा गया था। मंजूरी के बाद कार्य के लिए उत्तर प्रदेश सेतु निगम को कार्यदायी संस्था के रूप में चयनित किया गया है। कार्य कुछ समय पहले शुरू हुआ है, जो करीब तीन फीसदी तक पहुंचा है। पुल बनने से सहारनपुर(Saharanpur ) क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों की जनता के साथ ही इधर से गुजरने वाले अन्य यात्रियों को भी लाभ होगा.

उत्तर प्रदेश सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर सतेंद्र सिंह ने बताया कि कार्य को पूर्ण करने के लिए जून 2025 तक का लक्ष्य मिला है। उसी हिसाब से गुणवत्ता के साथ गति बनाकर चला जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुल के साथ ही पहुंच मार्ग और पुल व मार्ग के दोनों ओर सुरक्षा के इंतजाम भी किए जाएंगे, जिससे हादसा आदि न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *