Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / स्वास्थ्य

कचरा नहीं खजाना है Pea के छिलके, भागेंगे मच्छर और जल्दी बढ़ेंगे पौधे…

कचरा नहीं खजाना है Pea के छिलके, भागेंगे मच्छर और जल्दी बढ़ेंगे पौधे...

ब्यूरो रिपोर्टः सर्दियों का मौसम आते ही हरी मटर बाजार में हर तरफ दिखाई देने लग जाती है। सब्जी की डलिया में कुछ हो ना हो मटर जरूर रखा रहता है। क्योंकि किसी ना किसी डिश में मटर जरूर डलता है, अच्छी बात है कि सीजन में सस्ता भी मिलता है। लेकिन अक्सर लोग मटर (Pea) की डिश बनाने के लिए इसके छिलके फेंक देते हैं जबकि यह बहुत ज्यादा काम के होते हैं। दरअसल कंटेंट क्रिएटर गुनमान ने मटर के छिलकों को खजाना बताया है, क्योंकि इनकी मदद से आप फ्री में पौधे की ग्रोथ को बढ़ा सकते हैं।

 

कचरा नहीं खजाना है Pea के छिलके

 

कचरा नहीं खजाना है Pea के छिलके, भागेंगे मच्छर और जल्दी बढ़ेंगे पौधे...

 

मटर के छिलकों का इस्तेमाल कर विंटर प्लांट के लिए होममेड खाद तैयार की जा सकती है। ऐसे में हम आपको गुनमान की ट्रिक के अलावा कुछ और भी उपाय बता रहे हैं, जो आपके काम आएंगे। बता दे कि इस ट्रिक को आजमाने के लिए आपको सबसे पहले मटर के छिलकों को पानी में डुबाकर 7 दिन तक के लिए रखना होगा। इससे मटर (Pea) का न्यूट्रिशन पानी में मिल जाएगा। मटर (Pea) के छिलकों के पानी को जब आप पेड़-पौधों में डालेंगे तो यह फर्टिलाइजर के तौर पर काम करेगा।

 

कचरा नहीं खजाना है Pea के छिलके, भागेंगे मच्छर और जल्दी बढ़ेंगे पौधे...

 

जिससे पौधे की ग्रोथ बढ़ जाएगी। और, फल-फूल भी इतनी से उगने लग जाएंगे। ध्यान रखें कि इन छिलकों में मटर के दाने न हो नहीं तो मटर (Pea) का पौधा उग सकता है। दरअसल मटर के छिलकों का इस्तेमाल पौधों को नमी देने के लिए भी कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि सर्दियों में ज्यादा पानी देने से पौधे खराब हो सकते हैं तो इस कंडीशन में यह छिलके काम आएंगे। इसके लिए छिलकों को पत्तियों के साथ मिलाकर मिट्टी के बीच में रख दीजिए।

 

यह भी पढ़ें: रात को गुनगुने पानी में Cumin और मेथी का पाउडर लेने से दूर होंगी ये 4 समस्याएं,

 

कचरा नहीं खजाना है Pea के छिलके, भागेंगे मच्छर और जल्दी बढ़ेंगे पौधे...

 

इसके अलावा मिट्टी की गुड़ाई कर छिलके डालें और फिर पानी का छिड़काव करें। मटर (Pea) के छिलके का इस्तेमाल आप पानी के प्रदूषण को कम करने के लिए भी कर सकती हैं। बता दें, छिलकों में प्राकृतिक रूप से कुछ ऐसे तत्व होते हैं, जो पानी में घुलकर अनचाहे तत्वों को हटाने में मदद कर सकता है। इसलिए इन्हें आप एक फिल्टर की तरह भी यूज कर सकते हैं।

 

कचरा नहीं खजाना है Pea के छिलके, भागेंगे मच्छर और जल्दी बढ़ेंगे पौधे...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *