पैरिस/पानीपत : Paris Olympics से रविवार को भारत के लिए खुशी वाली खबर आई है। हरियाणा की मनु भाकर ने इस इवैंट का पहला मैडल देश की झोली में डाल दिया है। हालांकि उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवैंट में ब्रॉन्ज मैडल जीता है, लेकिन ओलंपिक में देश के लिए यह एक अच्छी शुरुआत है। मनु ने पैरिस ओलंपिक में मैडल जीतकर शूटिंग में पिछले 12 साल से खल रही कमी को पूरा किया है। इससे पहले भारत के पास इस इवैंट में 2012 में मैडल आया था।
किया 221.7 का स्कोर हासिल
गौरतलब है कि दूसरी बार ओलंपिक खेल रही 22 साल की स्टार शूटर मनु भाकर ने शनिवार को ही फाइनल में जगह बनाई थी। रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवैंट में 221.7 स्कोर जुटाते हुए मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मैडल जीता है। आखिरी शॉट के वक्त मनु कैसा फील कर रही थीं, इस पर जियो सिनेमा के साथ बात करते हुए उन्होंने बताया कि जब वह आखिरी शॉट्स खेल रही थीं तो उनका फोकस एकदम क्लियर था। भगवान श्रीकृष्ण का अमर संदेश श्रीमद्भागत गीता आत्मसात कर चुकी मनु की मानें तो शॉट के वक्त सिर्फ एक ही बात चल रही थी कि ‘कर्म करो फल की चिंता मत करो’।
यह भी पढ़ें : नहीं रहे हरियाणा की राजनीति के पुरोधा; जानें कौन थे चौधरी जसवंत सिंह…
बेसब्र थी इस सुबह के लिए : मनु
उधर, इस इंतजार के बारे में मनु का कहना है कि क्वालिफिकेशन इवैंट खत्म हो जाने के बाद हर किसी को फाइनल का इंतजार रहता है। उन्हें भी इस सुबह का बेसब्री से इंतजार था। अच्छी बात है कि आसपास देश के बहुत सारे लोग थे, जिनकी उपस्थिति ने दबाव महसूस ही नहीं होने दिया। हां थोड़ा-बहुत दबाव हर किसी पर होता है, इसमें कोई दो राय नहीं। इसी के साथ इस सफर में साथ देने वाले तमाम लोगों को मनु याद कर रही हैं।
News80 की Website पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीले अक्षरों पर क्लिक करें