Posted inखेल / दुनिया / देश

Paris Olympics 2024 : ओलंपिक में पहले दिन ही छाया भारत; महिला तीरंदाजों ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

Paris Olympics 2024 : ओलंपिक में पहले दिन ही छाया भारत; महिला तीरंदाजों ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

पैरिस/नई दिल्ली : Paris Olympics 2024 की शुरुआत भारत के लिए खुशखबरी वाली रही। भारत की महिला तीरंदाजों ने वो करतब दिखाए कि पहले ही दिन हमें क्वार्टर फाइनल में जगह मिल गई। ओलंपिक में डैब्यू कर रही तीरंदाज अंकिता भगत ने अपने शानदार प्रदर्शन के बूते महिला व्यक्तिगत रिकर्व क्वालिफिकेशन में भारतीयों में 11वां स्थान पाया, जो सर्वश्रेष्ठ है। इसी के साथ देश की टीम चौथे स्थान पर रही।

ऐसा रहा टीमवर्क और निजी प्रदर्शन

आज जैसे ही इस बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता की शुरुआत हुई, विभिन्न देशों की टीमों ने अपने आप को साबित करने के लिए जान लगाई। तीरंदाजी में 2046 अंक हासिल करके दक्षिणी कोरिया की टीम टॉप पर रही। चीन ने दूसरा तो मैक्सिको ने तीसरा पायदान अपने नाम किया। इसी तरह 1983 अंकों के साथ भारत की तीरंदाज टीम इस स्पर्धा में चौथे नंबर पर रही। भारतीय महिला तीरंदाजों में 26 साल की अंकिता भगत 666 अंकों के साथ टॉप रैंकर रही। 559 अंकों के साथ भजन कौर 22वें तो 658 अंकों के साथ दीपिका कुमारी 23वें स्थान पर रहीं। अपने आप में बड़ी बात है कि ओलंपिक में डैब्यू कर रही तीरंदाज अंकिता भगत ने अपना सर्वश्रेष्ठ देकर अपने लिए सर्वश्रेष्ठ ही फिक्स किया है।

सैमीफाइनल में 9 बार की चैंपियन टीम कोरिया से हो सकती है टक्कर

दरअसल, टीम टेबल में ऊपर की चार टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल में चली जाती हैं, जबकि पांचवें से 12वें स्थान की टीम 16 राउंड के मुकाबले खेलती हैं। अब क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर चुकी भारतीय तीरंदाजों का सामना फ्रांस और नीदरलैंड में से जो विजेता रहने वाली टीम के साथ होगा। इसके आगे अगर भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में भी जीत गई तो सैमीफाइनल में पिछले 9 ओलंपिक से अपराजित कोरिया के साथ टक्कर होगी।

News80 की Website पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीले अक्षरों पर क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *